शियोमी (Xiaomi) ने ग्लोबल मार्केट में तीन 5जी स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. फोन में रेडमी नोट 11S, रेडमी नोट 11 Pro प्लस और रेडमी 10 5जी शामिल है. ये तीनों नए फोन MediaTek 5G प्रोसेसर के साथ आते हैं. रेडमी Note 11S और रेडमी 10 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है, वहीं रेडमी नोट 11 प्रो प्लस 4500mAh बैटरी मिलती है, और ये फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती हैं.
कीमत की बात करें तो रेडमी नोट 11 प्रो प्लस सबसे महंगा मॉडल है, और Redmi 10 5G सबसे कम कीमत वाला मॉडल है. शियोमी Redmi Note 11 प्रो प्लस तीन वेरिएंट 6GB RAM + 128GB स्टोरेज, 8GB RAM + 128GB स्टोरेज, और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत $369, $399, और $499 रखी गई है. ग्राहकों को 6-8 अप्रैल के बीच AliExpress पर $40 का डिस्काउंट मिलेगा.
(ये भी पढ़ें-WhatsApp की शानदार ट्रिक! कॉलिंग के दौरान कम खर्च होगा आपका Mobile Data, जानें स्टेप्स)
Redmi Note 11 Pro Plus के फीचर्स…
रेडमी Note 11 Pro प्लस को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है. शियोमी Redmi Note 11 Pro Plus में 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट और FHD+ रेजोलूशन के साथ आता है. इसमें मीडियाटेक Dimensity 920 SoC के साथ 8GB RAM और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
कैमरे के तौर पर इस फोन में 108-मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर मिलता है, साथ ही इसमें 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है.
पावर के लिए इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 120W HyperCharge टेक सपोर्ट के साथ आती है. इसे लेकर कंपनी का दावा है कि फोन सिर्फ 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा.
रेडमी नोट 11S और रेडमी 10 5जी भी हुए लॉन्च
Redmi Note 11S भी तीन वेरिएंट में आता है. इसके बेस मॉडल 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत $249 है. वहीं इसके दूसरे वेरिएंट 4GB RAM + 128GB और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत $279 और $299 है. वहीं दूसरी तरफ इसके सबसे सस्ते मॉडल रेडमी 10 5G की बात करें तो ये दो वेरिएंट 4GB RAM + 64GB स्टोरेज और 4GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत $199 और $229 है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Redmi, Tech news, Tech news hindi, Xiaomi