टिप्स्टर दोह्यून किम के अनुसार, Samsung Galaxy Z Fold 4 स्मार्टफोन 108 मेगापिक्सल कैमरा से लैस होगा। इस महीने आई एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया था कि इसमें 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर होगा जिसमें 3x ऑप्टिकल जूम होगा। Samsung Galaxy S22 सीरीज में भी 3x ऑप्टिकल जूम दिया गया है। अगर तुलनात्मक रूप से देखें तो Galaxy Z Fold 3 में 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर देखने को मिला था और 2x ऑप्टिकल जूम दिया गया था।
सैमसंग के इस अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन में 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है। ये वही सेंसर है जिसे Galaxy Z Fold 3 और Galaxy S22 सीरीज में देखा गया। नए Galaxy Z Fold 4 में अधिक रेजॉल्यूशन वाला अंडर डिस्प्ले कैमरा देखने को मिल सकता है।
इस फोन के स्टाइलस को लेकर भी हाल में एक लीक सामने आया था। एक टिप्स्टर ने खुलासा किया था कि इसके लिए स्टाइलस का प्रोडक्शन यूरोप और एशिया में बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। कुछ अफवाहों में यह भी कहा गया है कि यह कंपनी का पहला फोल्डेबल फोन होगा जिसमें स्टाइलस स्टोरेज के लिए स्पेस दिया जाएगा।