Wednesday, March 30, 2022
Homeगैजेट1024GB स्टोरेज वाला सैमसंग Galaxy S22 Ultra स्‍मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें...

1024GB स्टोरेज वाला सैमसंग Galaxy S22 Ultra स्‍मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत


Samsung Galaxy S22 Ultra स्‍मार्टफोन को पिछले महीने Galaxy S22 और Galaxy S22+ के साथ अनवील किया गया था। ये सभी कंपनी की फ्लैगशिप डिवाइसेज हैं, जो चार स्टोरेज ऑप्‍शन (128GB, 256GB, 512GB और 1TB) में आती हैं। इंडिया में लॉन्च के समय Galaxy S22 Ultra को सिर्फ दो स्टोरेज वेरिएंट- 256GB और 512GB में उपलब्ध कराया गया था। अब सैमसंग इंडिया में इसका 1TB वेरिएंट भी ले आई है। इसे 28 मार्च से प्री-बुक किया जा सकेगा। Galaxy S22 Ultra में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर है। फोन में 108 मेगापिक्‍सल के मेन सेंसर वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। 

Samsung Galaxy S22 Ultra के नए 12 जीबी रैम + 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत इंडिया में 1,34,999 रुपये है। इसके लिए प्री-ऑर्डर 28 मार्च की शाम 6 बजे से शुरू होंगे। नए स्टोरेज मॉडल के कलर ऑप्‍शंस का खुलासा कंपनी ने अभी नहीं किया है।

ऑफर्स की बात करें, तो सैमसंग S22 Ultra के 1TB वेरिएंट के साथ Galaxy Watch 4 को 2,999 रुपये में ऑफर कर रही है। इसके अलावा, Galaxy S और Galaxy Note सीरीज के कस्‍टमर्स 8000 रुपये के अपग्रेड बोनस का लाभ उठा सकते हैं। बाकी डिवाइस इस्‍तेमाल करने वाले कस्‍टमर्स को 5000 रुपये का अपग्रेड बोनस मिलेगा। यह सब सैमसंग ई-स्टोर के जरिए होगा। 

फरवरी में सैमसंग ने Galaxy S22 Ultra को 12GB RAM + 256GB वेरिएंट के लिए 1,09,999 रुपये में और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 1,18,999 रुपये में लॉन्‍च किया था। यह डिवाइसेज बरगंडी, फैंटम ब्लैक और फैंटम वाइट शेड्स में उपलब्ध है।
 

Samsung Galaxy S22 Ultra के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

यह डिवाइस भी वन UI 4.1 की लेयर के साथ एंड्रॉयड 12 पर चलती है। फोन में 6.8-इंच का एज QHD+ डायनेमिक AMOLED 2X डिस्प्ले है, जिसका गेम मोड में डायनामिक रिफ्रेश रेट 1-120Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC दिया गया है, जिसे 12GB तक रैम का सपोर्ट मिलता है। Galaxy S22 Ultra में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड शूटर के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर लगा है। साथ में 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर और 10x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर कैमरा भी दिया गया है। फोन में 40 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा मिलता है। 

ढेरों कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस और इन-डिस्‍प्‍ले फ‍िंगरप्रिंट सेंसर भी फोन में मिलता है। सैमसंग ने इस फोन को S पेन स्‍टायलस से बंडल किया है। बैटरी 5000mAh की है, जो 45 वॉट की वायर्ड और 15 वॉट की वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का वजन 229 ग्राम है। 
 



Source link

Previous article​सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे 10 वीं पास अभ्यर्थियों के लिए यहां निकली है वैकेंसी
Next articleIPL 2022: सुनील गावस्कर ने बताया, धोनी की गैरमौजूदगी में कौन बन सकता है सीएसके का कप्तान
RELATED ARTICLES

सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन को काफी कम कीमत में खरीदने का मौका, मिलेगी 6GB तक RAM

WhatsApp की शानदार ट्रिक! कॉलिंग के दौरान कम खर्च होगा आपका Mobile Data, जानें स्टेप्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular