Friday, April 15, 2022
Homeगैजेट10,000 रुपये से भी कम कीमत पर खरीदें Moto G22 स्मार्टफोन, जानें...

10,000 रुपये से भी कम कीमत पर खरीदें Moto G22 स्मार्टफोन, जानें क्या है इसमें खास


Moto G22 Smartphone Price and Features: स्मार्टफोन की दुनिया किसी समय राज करने वाली दिग्गज कंपनी मोटोरोला ने बाजार में जगह बनाते हुए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. मोटोरोला ने Moto G22 स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च कर दिया है. ये बहुत ही सस्ता और एडवांस फीचर्स से लैस फोन है. पिछले महीने इसे यूरोप के बाजार में पेश किया गया था.

Moto G22 मोबाइल फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है. इस फोन की बिक्री 13 अप्रैल से फ्लिपकार्ट पर की जाएगी. एक्सक्लूसिव लॉन्च ऑफर के तहत इसे 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. लेकिन यह ऑफर केवल 14 अप्रैल तक के लिए ही है. यह भी ध्यान रखें कि डिस्काउंट का फायदा उठाने के लिए आपको आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड का इस्मेताल करना होगा. ऑनलाइन ग्राहकों को नो कॉस्ट ईएमआई का भी ऑप्शन मिलेगा.

Moto G22 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
मोटोरोला के Moto G22 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का आईपीएस-एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz और पिक्सल रेजलूशन 1600 x720 है. स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 89.03 प्रतिशत है. फोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है. यह 20 वॉट टर्बो चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy A 73 5G स्मार्टफोन की सेल आज से, मिल रहे हैं शानदार ऑफर

इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G37 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स दिए हुए हैं. इसके अलावा फोन में एम्बिएंट लाइट सेंसर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर भी दिए हुए हैं.

मोटो जी 22 फोन के कैमरे की बात करें तो इसके पीछे क्वाड कैमरा सेटअप दिया हुआ है. इसका मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का है साथ में 8 एमपी का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2-2 मेगापिक्सल के लेंस भी दिए हुए हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा है.

Moto G22 Price in India, Moto G22 Specification, Moto G22 Smartphone Price, Motorola Mobile Phone Price,

कनेक्टिविटी के लिहाज से मोटोरोला के इस नए फोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्ल्यूटूथ (Bluetooth), एफएम रेडियो, GPS, USB Type-C और एक 3.5एमएम हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular