Tuesday, December 21, 2021
Homeगैजेट1000 Km की जबरदस्त रेंज से लैस है NIO ET5 इलेक्ट्रिक कार,...

1000 Km की जबरदस्त रेंज से लैस है NIO ET5 इलेक्ट्रिक कार, जानें कीमत


NIO ने हाल ही में नई ET5 इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है। कथित तौर पर यह इलेक्ट्रिक सेडान कार (Electric car) ET7 मॉडल का टोन डाउन मॉडल के रूप में लॉन्च किया गया है और अपनी कीमत और इसमें मौजूद फीचर्स के लिहाज से Tesla Model 3 को टक्कर देगी।  ET5 एक अपने पिछले डिज़ाइन के मुकाबले कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर में आती है। यह नई इलेक्ट्रिक कार आधुनिक डिज़ाइन के साथ आती है। NIO ET5 की पावर की बात करें, तो यह कार कथित तौर पर फ्रंट में 150kW और रियर में 210kW क्षमता से लैस मोटर के साथ आती है, जो 0-100 kmph की स्पीड मात्र 4.3 सेकंड में पकड़ सकती है।

Gizmochina की रिपोर्ट कहती है कि नया NIO ET5 को सितंबर 2022 तक चीन की डीलरशिप में उपलब्ध होगी कार। इसकी कीमत 328,000 युआन (लगभग 39 लाख रुपये) है। NIO ने अभी तक चीन के बाहर के मार्केट के लिए किसी भी लॉन्च की तारीख की घोषणा नहीं की है।

रिपोर्ट आगे कहती है कि नई ET5 इलेक्ट्रिक सेडान में आगे की तरफ 150kW और पीछे 210kW द्वारा क्षमता की मोटर लगी है, जो मिलकर 360kW या 483 hp के साथ 700Nm का  टार्क पैदा करती हैं। इसके साथ इंजन मात्र 4.3 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। रेंज की बात करें, तो ET5 चीन की लाइट-ड्यूटी व्हीकल टेस्ट साइकिल (CLTC) के हिसाब से 75 kWh स्टैंडर्ड रेंज बैटरी के साथ 550 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। वहीं, 100 kWh क्षमता की बैटरी के साथ, इसने 700 किलोमीटर से अधिक की दूरी हासिल की। इतना ही नहीं, 150 kWh क्षमता की बैटरी के साथ यह कार 1,000 किलोमीटर से अधिक की रेंज निकाल सकती है।

बता दें कि NIO ET5 एल्यूमीनियम कास्टिंग के साथ देश में विकसित 4 पिस्टन फिक्स्ड कैलिपर पर बनाई गई है, जो इसे समान  स्पीड से केवल 33.9 मीटर में पूरी तरह से रोकने में सक्षम बनाता है। यही कारण है कि सुरक्षा के लिहाज से भी यह कार अच्छी है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • nio et5
  • nio et5 features
  • nio et5 price
  • nio et5 specifications
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular