Gizmochina की रिपोर्ट कहती है कि नया NIO ET5 को सितंबर 2022 तक चीन की डीलरशिप में उपलब्ध होगी कार। इसकी कीमत 328,000 युआन (लगभग 39 लाख रुपये) है। NIO ने अभी तक चीन के बाहर के मार्केट के लिए किसी भी लॉन्च की तारीख की घोषणा नहीं की है।
रिपोर्ट आगे कहती है कि नई ET5 इलेक्ट्रिक सेडान में आगे की तरफ 150kW और पीछे 210kW द्वारा क्षमता की मोटर लगी है, जो मिलकर 360kW या 483 hp के साथ 700Nm का टार्क पैदा करती हैं। इसके साथ इंजन मात्र 4.3 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। रेंज की बात करें, तो ET5 चीन की लाइट-ड्यूटी व्हीकल टेस्ट साइकिल (CLTC) के हिसाब से 75 kWh स्टैंडर्ड रेंज बैटरी के साथ 550 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। वहीं, 100 kWh क्षमता की बैटरी के साथ, इसने 700 किलोमीटर से अधिक की दूरी हासिल की। इतना ही नहीं, 150 kWh क्षमता की बैटरी के साथ यह कार 1,000 किलोमीटर से अधिक की रेंज निकाल सकती है।
बता दें कि NIO ET5 एल्यूमीनियम कास्टिंग के साथ देश में विकसित 4 पिस्टन फिक्स्ड कैलिपर पर बनाई गई है, जो इसे समान स्पीड से केवल 33.9 मीटर में पूरी तरह से रोकने में सक्षम बनाता है। यही कारण है कि सुरक्षा के लिहाज से भी यह कार अच्छी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।