Samsung Galaxy Tab A8 price in India, availability
Samsung Galaxy Tab A8 की कीमत भारत में 17,999 रुपये से शुरू होगी, जिसमें टैब का 3 जीबी रैम + 32 जीबी Wi-Fi only मॉडल मिलेगा। वहीं, Wi-Fi + LTE वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। टैब के 4 जीबी रैम + 64 जीबी Wi-Fi only मॉडल की कीमत 19,999, रुपये है, जबकि इसका Wi-Fi + LTE वेरिएंट 23,999 रुपये में मिलता है। इस टैब में ग्रे, पिंक गोल्ड और सिल्वर कलर ऑप्शन मिलते हैं।
सैमसंग टैबलेट 17 जनवरी Amazon की Great Republic Day सेल 2022 के दौरान खरीद के लिए उपलब्ध होगा। इस टैब पर आपको ICICI Bank कार्ड की मदद से 2,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। वहीं, ग्राहक 4,499 रुपये के Book Cover को महज 999 रुपये में खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy Tab A8 specifications
सैमसंग गैलेक्सी टैब ए8 Android 11 पर काम करता है। इसमें 10.5 इंच (1,920×1,200 पिक्सल) WUXGA टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 80 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 16:10 आस्पेक्ट रेशियो मौजूद है। टैबलेट अज्ञात ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है।
टैबलेट के कैमरा फीचर्स की बात करें, तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है। जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए टैब में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। टैबलेट में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ क्वाड-स्पीकर सेटअप मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ वी5, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, कंपास, जायरोस्कोप, लाइट, हॉल सेंसर, जीपीएस, ग्लोनास, Beidou और Galileo मौजूद है।
सैमसंग गैलेक्सी ए8 टैबलेट में 7,040 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। इसमें Samsung Knox defence-grade सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म दिया गया है। टैबलेट का डायमेंशन 246.8×161.9×6.9mm और वज़न 508 ग्राम है।