वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) शुरू हो गया है, और इस हफ्ते लोग अपने पार्टनर या प्यान करने वाले को तोहफे देते हैं. ऐसे में फोन कंपनियां भी फोन पर भारी छूट और डिस्काउंट पेश कर रही हैं. फोन ऑफर की बात करें तो रियलमी भी अपने प्रोडक्ट पर डिस्काउंट दे रहा है, और बेस्ट ऑफर के तहत रियलमी C21Y पर भी छूट मिल रही है. रियलमी C21Y को 9,499 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इतना ही नहीं इसपर ग्राहकों को प्रीपेड ऑफर के तहत 1500 रुपये की छूट भी दी जा रही है. आइए जानते हैं कैसे हैं Realme C21Y के फुल स्पेसिफिकेशंस…
इस फोन की सबसे खास बात कम कीमत में इसकी 5,000mAh तक की बैटरी है. ग्राहक इस फोन क्रोस ब्लैक और क्रोस ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.
(ये भी पढ़ें-7 हज़ार रुपये से भी सस्ता हुआ Redmi का 5000mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन, मिलेगी 10W की फास्ट चार्जिंग)
Realme C21Y में 6.5 इंच का HD प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 720×1600 पिक्सल है. फोन में ऑक्टाकोर Unisoc T610 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Mali-G52 GPU, 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तकी की स्टोरेज है. ये फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड Realme UI दिया गया है.
फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप
कैमरे के तौर पर इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है. साथ ही इसमें 2-मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट सेसंर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यूज़र्स को फोन में 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर मौजूद है.
पावर के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन का डायमेंशन 164.5x76x9.1mm और भार 200 ग्राम है.
कनेक्टिविटी के लिए रियलमी सी21वाई फोन में एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल है. सेंसर में मैग्नेटिक इंडक्टिव सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एक्सेलेरोमीटर मौजूद हैं. फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |