Thursday, April 14, 2022
Homeगैजेट10 हज़ार रुपये सस्ता हो गया OnePlus का 8GB RAM वाला धांसू...

10 हज़ार रुपये सस्ता हो गया OnePlus का 8GB RAM वाला धांसू फोन, मिलेगी 50W फास्ट चार्जिंग


स्मार्टफोन बाज़ार में एक से बढ़ कर एक स्मार्टफोन की भरमार है. ग्राहकों को हर रेंज में अलग-अलग तरह के फोन मिलते हैं. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, और आपको कम कीमत में 5जी मिल जाए तो सोचें हो जाएगी न आपके लिए बेस्ट डील. जी हां आपके लिए अच्छी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि वनप्लस.इन से जानकारी मिली है कि कंपनी के पॉपुलर फोन वनप्लस 9 प्रो 5G (OnePlus 9 Pro 5G) को काफी कम कीमत पर घर लाया जा सकता है.

OnePlus 9 Pro के 8GB RAM+128GB स्टोरेज को 64,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया था, लेकिन खास बात ये है कि फोन को सिर्फ 54,199 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. यानी कि इसपर करीब 10,000 रुपये का डिस्काउंट हो गया है.

इसके अलावा फोन पर एक्सचेंज बोनस के तहत इसपर 5,000 रुपये की छूट भी दी जा रही है. अगर आपको भी ये डील पसंद आई तो आइए जानते हैं कैसे हैं इस फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस…

Photo: Oneplus.in

OnePlus 9 Pro में 6.7 इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 1440×3216 पिक्सल का है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड Oxygen OS 11 पर काम करता है. ये फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है. ये फोन कार्बन ब्लैक और लेक ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है. बता दें कि डिस्प्ले को LTPO टेक्नोलॉजी के साथ पेयर किया गया है जो स्मार्ट 120Hz फीचर को ऐनेबल करती है.

फोन में 48 मेगापिक्सल और 50 मेगापिक्सल का कैमरा भी…
कैमरे के तौर पर वनप्लस 9 प्रो के रियर पैनल में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX789 प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.8 है, साथ में 50 मेगापिक्सल Sony IMX766 सेकेंडरी कैमरा सेंसर है जो अल्ट्रा-वाइड फ्रीफॉर्म लेंस के साथ आता है.

फोन में 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम कैमरा सेंसर भी है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है.

पावर के लिए वनप्लस 9 प्रो में 4500 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 65T Warp चार्ज और वार्प चार्ज 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई 6, 5G, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 5.2, जीपीएस, ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Tags: Oneplus



Source link

  • Tags
  • Hasselblad camera
  • oneplus 9
  • OnePlus 9 and OnePlus 9 Pro Launched Price India
  • OnePlus 9 Price in India
  • oneplus 9 pro
  • OnePlus 9 pro 5g 10 thousand rupees off
  • oneplus 9 pro price in india
  • OnePlus 9 Pro Specifications
  • oneplus 9 series
  • OnePlus 9 Specifications
  • tech news hindi
  • वनप्लस 9 प्रो
  • वनप्लस 9 प्रो कीमत
  • वनप्लस 9 प्रो छूट
  • वनप्लस 9 प्रो डिस्काउंट
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular