Tuesday, March 1, 2022
Homeगैजेट10 साल बाद मिला खोया हुआ iPhone, वो भी टॉइलेट के अंदर,...

10 साल बाद मिला खोया हुआ iPhone, वो भी टॉइलेट के अंदर, जानें पूरा मामला


स्‍मार्टफोन खो जाने के कई वाकये हमने सुने हैं। ज्‍यादातर मामलों में खोया हुआ फोन वापस नहीं मिलता, लेकिन अमेरिका के मैरीलैंड निवासी एक महिला को उसका खोया हुआ आईफोन (iPhone) वापस मिल गया, वो भी पूरे 10 साल बाद। दिलचस्‍प बात यह है कि महिला ने अपने आईफोन को लगभग हर जगह तलाशा था, उसकी रिपोर्ट भी लिखवाई थी, लेकिन शायद एक जगह उन्‍होंने फोन की तलाश नहीं की। अब उसी जगह पर आईफोन मिला है। अपने एक्‍सपीरियंस को शेयर करते हुए महिला ने बताया है कि उन्‍हें उनका आईफोन टॉइलेट में मिला।   

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना हुई है बेकी बेकमैन के साथ। साल 2012 में एक दिन उनका आईफोन खो गया। उन्‍होंने काफी तलाश की, लेकिन फोन नहीं मिला। वक्‍त गुजरा और बेकी अपने फोन के बारे में भूल गईं। उन्‍होंने नया फोन भी खरीद‍ लिया। कुछ वक्‍त बात बेकी ने एक चीज नोटिस की। उनके टॉइलट से उस वक्‍त एक आवाज आती थी, जब टॉइलेट को फ्लश किया जाता था। 

बेकमैन के पति ने इसकी जांच की। पता चला कि वह आवाज बेकी के उस फोन की वजह से थी, जो 2012 में खो गया था। खास बात यह थी कि आईफोन का बेसिक स्‍ट्रक्‍चर अभी भी बरकरार था। हालांकि पिछला कवर फोन से अलग हो गया था। हालांकि अगर फोन उस वक्‍त भी मिल गया, होता तो शायद ही बच पाता, क्‍योंकि आईफोन में वॉटर रेजिस्‍टेंट फीचर साल 2016 से मिलना शुरू हुआ था। आईफोन 7 सीरीज के साथ यह सुविधा आईफोन में आई थी। 

यह क्‍लीयर नहीं है कि बेकी के आईफोन को ठीक किया जा सकता है या नहीं। इसकी उम्‍मीद ना के बराबर है। सोशल मीडिया में कुछ लोगों को यह भी संदेह है कि आईफोन 10 साल से टॉइलेट में फंसा था। उनका कहना है कि यह शायद हाल-फ‍िलहाल में वहां गिरा हो। 

बहरहाल, ऐपल के अपकमिंग आईफोन की बात करें, तो iPhone SE 3 स्मार्टफोन Apple के iPhone SE (2020) का सक्सेसर होगा, जो कि 5जी क्षमता के साथ दस्तक देगा। इसे 8 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा, नए iPad को भी पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, iPhone SE 3 दो साल पहले लॉन्च हुए iPhone SE का पहला अपडेट होगा। नए फोन में 5जी नेटवर्क क्षमता मिलेगी। इसके अलावा, फोन में बेहतर कैमरा और तेज़ प्रोसेसर दिया जाएगा। Apple ने अक्टूबर महीने में दो नए MacBook Pro मॉडल्स को पेश किया था, जो कि इन-हाउस प्रोसेसर पर काम करते हैं। 
 



Source link

  • Tags
  • Apple
  • iPhone
  • iphone found after 10 year
  • iphone in toilet
  • iphone4
  • आईफोन
  • आईफोन टॉइलेट
  • आईफोन4
  • ऐपल
Previous articleJALSA Movie: ‘जलसा’ की रिलीज डेट के साथ ही विद्या बालन और शेफाली शाह का फर्स्ट लुक आया सामने
Next article8GB रैम, 128GB स्टोरेज, 4000mAh बैटरी के साथ Asus 8z भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत
RELATED ARTICLES

फ्लैगशिप Qualcomm प्रोसेसर, 50MP कैमरों के साथ Honor Magic 4 सीरीज़ लॉन्च, जानें कीमत

Russia-Ukraine War: यूक्रेन को अब तक मिली 80 लाख डॉलर की क्रिप्टोकरेंसी डोनेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Down (2022) Thriller Mystery Hollywood Movie Explained In Hindi / #हॉलीवुडमूवीएक्सप्लेनहिंदी

चॉकलेट सिर्फ हानि नहीं पहुंचाती है, सीमित मात्रा में इसे खाने पर मिलते हैं कई लाभ