Jobs
oi-Rizwan M
नई दिल्ली, 6 नवंबर: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने क्लास 10 और 12 की टर्म-1 परीक्षा को लेकर जरूरी दिशानिर्देश जारी किए हैं। ये परीक्षा ओएमआर (ऑप्टिकल मार्क रिकग्निशन) शीट पर होनी है। ऐसे में सीबीएसई की ओर से सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को एक पत्र लिखा गया है। जिसमें बताया गया है कि कैसे उनको इस परीक्षा के लिए तैयार होना है और इसमें क्या एहतियात बरतनी है।
प्रधानाध्यापकों को लिखे खत में बोर्ड ने कहा है कि पहली बार हम एग्जाम में ओएमआर शीट का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में छात्रों और स्कूलों दोनों को ही कुछ चीजों को अच्छे से समझ लेना जरूरी है। इसलिए पत्र के साथ एक ओएमआर शीट भी लगाई गई है, जिससे समझा जा सके कि इसका इस्तेमाल कैसे होगा। प्रैक्टिस के लिए स्कूलों को ये ओएमआर शीट की कॉपी भेजी गई है।
बोर्ड ने कहा है कि पहले चरण की परीक्षा का समय 90 मिनट निर्धारित किया गया है। इसमें बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे। छात्रों को इसका जवाब ओएमआर शीट पर भरना होगा। इसके लिए सिर्फ ब्लू और ब्लैक बॉल पेन का ही इस्तेमाल करना होगा। पैंसिल के इस्तेमाल को नियमों के विरुद्ध माना जाएगा। सीबीएसई सभी विषयों के लिए परीक्षा केंद्रों पर ओएमआर शीट भेजेगा। परीक्षा केंद्र ए-4 साइज के पेपर पर ओएमआर शीट प्रिंट कराएंगे।
CBSE in a letter directs school principals to demystify to all the students of Class X and XII appearing in Term-1 examinations, the OMR (Optical Mark Recognition) sheet pic.twitter.com/qyPc00RnJt
— ANI (@ANI) November 6, 2021
वेबसाइट पर भी दी गई है जानकारी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की टर्म 1 एग्जाम को लेकर अपनी वेबसाइट cbse.gov.in पर भी जानकारी दी है। वेबसाइट पर ओएमआर शीट के अलावा, एग्जाम सेंटर और दूसरी जानकारी भी दी गई है। सीबीएसई 10वीं की परीक्षा 17 नवंबर 2021 और सीबीएसई 12वीं की परीक्षा 16 नवंबर 2021 से शुरू होगी। सीबीएसई 10वीं में 75 और क्लास 12 में 114 विषय हैं। बोर्ड को कुल 189 विषयों की परीक्षा आयोजित करानी है।
अमिताभ बच्चन ने लिखी गलत अंग्रेजी, यूजर्स लगाई क्लास तो बोले- भैया टाइपो हो गया था
English summary
CBSE in a letter directs school principals to demystify to all students of Class X and XII OMR sheet