10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं , तो आपके लिए यह अच्छी खबर है. रक्षा मंत्रालय के तरफ से भर्तियां निकाली गई है. रक्षा मंत्रालय ने चीफ सिग्नल ऑफिसर सेंट्रल कमांड, लखनऊ द्वारा सिविलियन स्विच बोर्ड ऑपरेटर (सीएसबीओ) ग्रेड-2 के पदों पर भर्ती निकाली है. सीएसबीओ के कुल 28 पदों पर आवेदन मांगे गए है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन खाली पदों पर आवेदन करने के लिए इसके आवेदन पत्र को भरें. इसके बाद मांगे गए डाक्यूमेंट्स लगाकर दिए गए एड्रेस यानी पते पर जमा कर दें.
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च से शुरू हो गई है और 30 मार्च तक चलेगी. इससे जुड़ी अन्य जानकारी को पाने के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.इन पदों में से 9 अनारक्षित हैं, जबकि 6 एससी, 1 एसटी, 6 ओबीसी और 6 दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं.
यहां जानें योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास या कोई समकक्ष योग्यता प्राप्त किया होना चाहिए. साथ ही, प्राइवेट बोर्ड एक्सचेंज (पीबीएक्स) बोर्ड के संचालन में प्रवीणता जरूरी है.
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी उम्मीदवारों को 3 वर्ष की, एससी/एसटी को 5 वर्ष और अन्य को निर्धारित नियमों के अनुसार छूट दी गई है.
कैसे भरें आवेदन
इन पदों के लिए आवेदन के उम्मीदवार दिए गए विज्ञापन के साथ प्रकाशित एप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को फॉर्म को पूरी तरह से भरना होगा. इसके बाद अपने सर्टिफिकेट की कॉपियों को लगाकर पते पर जमा करना होगा.
अनन्या ने पहले ही प्रयास में क्लियर किया यूपीएससी का एग्जाम, जानें सक्सेस मंत्र
युवाओं के लिए मास कम्युनिकेशन में करियर बनाने का बेहतरीन मौका, यहां जानें डिटेल
Source link