इन
पदों
पर
निकाली
भर्ती
दरअसल,
TNPSC
Group
4
की
भर्ती
परीक्षा
के
लिए
ऑनलाइन
आवेदन
भरने
की
शुरुआत
30
मार्च
से
हो
गई
थी,
ऐसे
में
अब
तक
जिन
भी
अभ्यर्थियों
ने
अपना
आवेदन
नहीं
किया
है,
वो
अंतिम
तिथि
28
अप्रैल
तक
अप्लाई
कर
सकते
हैं।
तमिलनाडु
लोक
सेवा
आयोग
(TNPSC)
में
संयुक्त
सिविल
सेवा
परीक्षा
ग्रुप
4
के
तहत
ग्राम
प्रशासनिक
अधिकारी,
जूनियर
असिस्टेंट
(गैर-सुरक्षा),
जूनियर
असिस्टेंट
(सुरक्षा),
बिल
कलेक्टर
ग्रेड-
I,फील्ड
सर्वेयर,
टाइपिस्ट
और
स्टेनो-टाइपिस्ट
(ग्रेड-
III)
के
खाली
पदों
के
लिए
आवेदन
मांगे
हैं।
7138
पदों
के
लिए
वैकेंसी
सरकारी
नौकरी
की
तैयारी
करने
वाले
इच्छुक
उम्मीदवार
विभाग
की
ऑफिशियल
वेबसाइट
tnpsc.gov.in
पर
विजिट
करके
अपना
ऑनलाइन
आवेदन
भर
सकते
हैं।
वहीं
डायरेक्ट
लिंक
पर
क्लिक
कर
सीधा
अप्लाई
कर
सकते
हैं।
भर्ती
परीक्षा
के
जुड़ी
पूरी
जानकारी
हासिल
करने
के
लिए
उम्मीदवार
नोटिफिकेशन
(Document)
देख
सकते
हैं।
बता
दें
कि
भर्ती
प्रक्रिया
7138
पदों
के
लिए
की
जा
रही
है।
TNPSC
Group
4
भर्ती
2022
की
योग्यता
वहीं
TNPSC
Group
4
भर्ती
2022
की
योग्यता
की
बात
करें
तो
ग्राम
प्रशासनिक
अधिकारी,
जूनियर
असिस्टेंट
(सुरक्षा),
जूनियर
असिस्टेंट
(गैर-सुरक्षा),
बिल
कलेक्टर
और
ड्राफ्ट्समैन
के
लिए
किसी
भी
मान्यता
प्राप्त
बोर्ड
से
10वीं
की
पास
होना
जरूरी
होनी
चाहिए।
ऐसे
ही
टाइपिस्ट
के
लिए
10वीं
पास
होने
के
साथ
टाइपिंग
का
भी
जानाकरी
होनी
चाहिए।
स्टेनो-टाइपिस्ट
(ग्रेड
–
III)
के
लिए
टाइपिंग
और
शॉर्टहैंड
के
साथ
10वीं
पास
होना
जरूर
है।
फील्ड
सर्वेयर
के
लिए
10वीं
की
पास
होने
के
साथ
आईटीआई
का
सर्टिफिकेट
भी
जरूरी
है।
भर्ती
और
सैलेरी
से
जुड़ी
जानकारी
ऐसे
ही
उम्मीदवारों
की
आयु
सीमा
की
बात
करें
तो
ग्राम
प्रशासनिक
अधिकारी
(VAO)
के
लिए
21
से
30
साल
होना
चाहिए,
जबकि
अन्य
पदों
के
लिए
18
से
30
साल
के
बीच
मांग
गई
है।
बता
दें
कि
अभ्यर्थियों
का
चयन
खाली
पदों
के
लिए
लिखित
परीक्षा
के
आधार
पर
किया
जाएगा।
लिखित
परीक्षा
24
जुलाई
2022
को
सुबह
9.30
से
12.30
तक
आयोजिक
होगा।
यहां
क्लिक
कर
पढ़ें
भर्ती
और
सैलेरी
से
जुड़ी
जानकारी
NPSC
Group
4
Recruitment
2022
Notification