Thursday, January 27, 2022
Homeगैजेट1.7 इंच कर्व्ड HD डिस्प्ले के साथ Pebble Pace Pro स्मार्टवॉच भारत...

1.7 इंच कर्व्ड HD डिस्प्ले के साथ Pebble Pace Pro स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, जानें प्राइस


Pebble इंडियन ऑडियो, स्मार्ट वियरेबल और एक्सेसरीज़ ब्रांड है। गुरुवार को कंपनी ने Pebble Pace Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है, जो कि Pebble Pace स्मार्टवॉच की सक्सेसर है। यह अपने पिछले वर्ज़न की तुलना में 1.7 इंच ब्राइट कर्व्ड एचडी डिस्प्ले के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि इसमें हेल्थ और फिटनेस लेवल मॉनिटरिंग के लिए सेंसर्स दिए गए हैं। स्मार्टवॉच को लेकर कहा गया है कि इसे कंपनी की फैशन एक्सेसरीज़ और मौजूदा डिज़ाइनर एनालॉग वॉच के विकल्प के तौर पर पेश किया गया है। इस स्मार्टवॉच को पैसा-वसूल स्मार्टवॉच कहा गया है।
 

Pebble Pace Pro price in India, availability

Pebble Pace Pro में 1.7 इंच एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसे Amazon के जरिए 2,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Pebble Pace Pro स्मार्टवॉच को चार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जो कि Golden Black, Ivory, Jet Black और Metallic Blue।
 

Pebble Pace Pro specifications, features

Pebble Pace Pro में 1.7 इंच का एचडी कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टवॉच में इज़ी एक्सेसीबल मैन्यू शॉर्टकट और कलस्टर-फ्री यूज़र इंटरफेस दिया गया है। इसमें SpO2, हार्ट रेट और ब्ल्ड प्रेशर लेवल मॉनिटरिंग के लिए सेंसर्स दिए गए हैं। Pebble की को-फाउंडर कोमल अग्रवाल ने जानकारी दी कि इसमें 8 प्राइमरी स्पोर्ट्स मोड और कैलरी बर्न और स्टेप्स काउंट को लेकर सेंसर दिए गए हैं। इसके अन्य महत्वपूर्ण फीचर्स की बात करें, तो इसमें हाइड्रेशन अलर्ट, स्लीप रिकॉर्ड, कॉल रिजेक्ट और म्यूट, फीमेल हेल्थ अलर्ट जैसे जरूरी फीचर्स भी मौजूद हैं। इसमें 15 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है।

यह स्मार्टवॉच प्रीमियम लुक के साथ आने वाली एक किफायती स्मार्टवॉच है। इसमें Alloy बॉडी और 46 ग्राम भार मौजूद है। इसके अलावा, यह स्मार्टवॉच 100 से ज्यादा वॉच फेस के साथ आती है। कंपनी का लक्ष्य इस स्मार्टवॉच को मौजूदा डिज़ाइनर एनालॉग वॉच के विकल्प के रूप में पेश करना है।

 



Source link

  • Tags
  • pebble pace pro
  • pebble pace pro price in india
  • pebble pace pro specifications
  • पेबल
  • पेबल पेस प्रो
  • पेबल पेस प्रो कीमत
  • पेबल पेस प्रो स्पेसिपिकेशन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular