Sunday, March 13, 2022
Homeगैजेट1.5GB डेली डेटा और 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है...

1.5GB डेली डेटा और 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है यह Airtel प्लान, जानें सभी फायदे


हाल के कुछ महीनों में Airtel, Jio, Vi के रिचार्ज पैक की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद कई प्रीपेड रिचार्ज प्लान वैल्यू फॉर मनी से महंगे प्लान की लिस्ट में आ गए हैं। हालांकि, जियो के पोर्टफोलियो में अभी भी कुछ प्लान हैं, जो आपको अन्य कंपनियों की तुलना में बेहतर फायदे देते हैं। लेकिन, यदि आप Airtel यूज़र हैं और आप एक लंबी अवधी के रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं, तो हम आपकी तलाश आसान बनाने वाले हैं। यहां हम आपको 84 दिनों की वैलिडिटी वाला एक लॉन्ग टर्म प्लान (Airtel Rs 84 days vailidity plan) बता रहे हैं, जो आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली हाई-स्पीड डेटा बेनिफिट भी देगा। इस प्लान की कीमत 719 रुपये है। आइए इसके बारे में सब जानते हैं।
 

Airtel Rs 719 prepaid recharge plan benefits

Airtel का 719 रुपये का लॉन्ग वैलिडिटी प्लान आपको डेली डेटा, SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग के फायदे देता है। बेनिफिट्स की बात करें, तो इसमें आपको अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग मिलती है। इसके अलावा, यह प्लान हर दिन 100 मुफ्त SMS का फायदा भी देता है। इसमें 1.5GB डेली हाई-स्पीड डेटा भी मिलता है। इसकी वैलिडिटी 84 दिन है, और इस हिसाब से आपको इस प्लान में वैधता के दौरान कुल 8400 मुफ्त SMS और कुल 127.5GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा।

इस प्लान में आपको Xstream मोबाइल पैक का एक्सेस, Apollo 24×7 Circle का मुफ्त सब्सक्रिप्शन, मुफ्त ऑनलाइन कोर्स और FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक जैसे फायदे भी मिलेंगे। इसके अलावा, यह पैक फ्री हैलोट्यून्स भी देता है, साथ ही आपको इसमें Wynk Music का फ्री एक्सेस भी मिलेगा।
 

Airtel Rs 719 prepaid recharge plan vs others

यदि हम Airtel के 719 रुपये के रिचार्ज प्लान की Jio के 719 रुपये के प्लान से तुलना करे, तो जियो के प्लान में भी एयरटेल की तरह अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग मिलती है, और साथ ही 84 दिनों तक हर दिन 100 फ्री SMS भी मिलते हैं, लेकिन जियो का 719 रुपये का प्लान अपने यूज़र्स को 2GB डेली हाई-स्पीड डेटा का फायदा देता है, जिस हिसाब से कुल वैधता के दौरान यूज़र्स को 168GB डेटा मिलता है।

वहीं, Vi का 719 रुपये का रिचार्ज प्लान Airtel के समान फायदे देता है। इसकी वैलिडिटी भी 84 दिन है और इसमें 1.5GB डेली हाई-स्पीड डेटा मिलता है। इसके अलावा 100 मुफ्त SMS प्रति दिन और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे फायदे भी दिए जा रहे हैं। हालांकि, Vi अपने यूज़र्स को बिना लिमिट के नाइट डेटा भी देता है, जिसमें मध्यरात्रि  12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक यूज़र्स अनलिमिटेड फ्री डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा सोमवार से शुक्रवार तक अपने डेली डेटा कोटा में से बचा हुआ डेटा शनिवार और रविवार को इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं, कंपनी इस प्लान में 2GB तक बैकअप डेटा भी देती है।



Source link

  • Tags
  • Airtel
  • airtel recharge plans
  • recharge plans
  • एयरटेल
  • एयरटेल रिचार्ज प्लान
  • रिचार्ज प्‍लान
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Wonder Woman (2017) Film Explained in Hindi Summarized हिन्दी

खुद को शीशे में कैद कर इस एक्ट्रेस ने दिए ऐसे-ऐसे पोज, तस्वीरें देख हिल गए फैंस!