Tuesday, January 25, 2022
Homeसेहत1 टमाटर बदल देगा चेहरे की रंगत, महीने भर में चमक जाएगा...

1 टमाटर बदल देगा चेहरे की रंगत, महीने भर में चमक जाएगा फेस, दाग-धब्बे हो जाएंगे गायब


Skin Care TIPS: अगर आप एक ग्लोइंग और सॉफ्ट स्किन चाहती हैं तो ये खबर आपके काम की है. स्किन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि ब्लीचिंग के जरिए त्वचा पर तुरंत निखार लाया जा सकता है. इस बात से ज्यादातर लोग सहमत होते हैं कि बाजार में मिलने वाली ब्लीच त्वचा को जो निखार देती है, वो बहुत आर्टिफिशियल लगता है. इसलिए हम आपके लिए नैचुरल ब्लीच लेकर आए हैं, जिसे आप घर में भी बनाकर लगा सकते हैं. 

स्किन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि टमाटर एंजाइमों से भरे हुए हैं, जो एक्सफोलिएटर के रूप में काम करते हैं. ये मृत त्वचा कोशिकाओं से छुटकारा पाने में मदद करते हैं. त्वचा के ऑयल को कम करने और त्वचा की देखभाल के लिए टमाटर बेहद फायदेमंद है. अगर आपकी त्वचा तैलीय या मुंहासे वाली है, तो टमाटर आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद है. 

घर में टमाटर से ब्लीच बनाने का सामान (Tomato bleach at home)

टमाटर
हल्दी
ग्लिसरीन

टमाटर से ब्लीच बनाने की विधि

  • टमाटर को धोकर आधा काट लें और इसका गूदा (पल्प) निकाल लें.
  • चम्मच से मैश करने में दिक्कत आए तो मिक्सी में पीस लें.
  • जिस कटोरी में टमाटर का गूदा निकाला है, उसमें एक चौथाई चम्मच हल्दी मिलाएं
  • एक चम्मच ग्लिसरीन को अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
  • इन तीनों चीजों को अच्छी तरह मिलाएं और एक महीन वॉटरी ब्लीच बनकर तैयार हो जाएगी.

कैसे करें ब्लीच का इस्तेमाल

  • इस ब्लीच को लगाने से पहले आप अपना चेहरा गुनगुने पानी से धो लें.
  • ऐसा करने से चेहरे पर जमा डस्ट और अतिरिक्त तेल निकल जाए.
  • स्किन पोर्स क्लीन हो जाएं और ब्लीच अपना असर अच्छी तरह दिखा सके.
  • अब इस ब्लीच को 20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं और बाद में धो लें.

फायदा– घर में बनाई गई यह नैचरल ब्लीच सिर्फ 20 मिनट के अंदर आपकी स्किन का ग्लो कहीं बेहतर कर देगी. त्वचा को जल्दी निखरा हुआ और क्लीन बनाने के लिए आप सप्ताह में तीन बार इस ब्लीच का उपयोग कर सकती हैं. यानी एक दिन छोड़कर आप इस ब्लीच को त्वचा पर लगाएं. 1 महीने तक इसे फॉलो करने से आप एक ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं. 

WATCH LIVE TV





Source link

  • Tags
  • benefits of tomato bleach
  • how to become fair
  • how to remove facial scars गोरा होने का तरीका
  • skin care tips
  • tomatoes beneficial for skin
  • ways to be fair
  • गोरा होने के उपाय
  • चेहरे दाग कैसे हटाएं
  • टमाटर ब्लीच के फायदे
  • टमाटर ब्लीच के लाभ
  • स्किन के लिए फायदेमंद टमाटर
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Mystery Of Fairies | Real Story of Fairies in Hindi | परियों की सच्ची कहानियां |

Truth of Taj Mahal in Hindi | Mystery of Taj Mahal | ताज महल का रहस्य |