Mercedes Benz VISION EQXX कई सेगमेंट में कुछ सॉलिड फीचर्स और शानदार काबिलियत के साथ आएगी। एक बार चार्ज करने पर यह 1,000 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है। हालांकि कार के बारे में जब पिछले साल घोषणा की गई थी, तब इसकी रेंज 1200 किलोमीटर बताई गई थी। मर्सिडीज बेंज के सीओओ- मार्कस शेफर का कहना है कि कंपनी इलेक्ट्रिक ड्राइव में लीड करने की अपनी महत्वाकांक्षा को लेकर मजबूती से प्रगति कर रही है। शेफर का कहना है कि VISION EQXX अब तक की सबसे एफिशिएंट इलेक्ट्रिक वीकल बनने के लिए तैयार है। उन्होंने लिंक्डइन पर कार को लॉन्च करने की जानकारी देते हुए इसकी इमेज भी टीज की है।
गौरतलब है कि मर्सडीज बेंज पूरी तरह इलेक्ट्रिक वीकल मैन्युफैक्चरर बनने की ओर बढ़ रही है। मार्केट की जरूरत के हिसाब से कंपनी अपनी गाडि़यों में भी बदलाव कर रही है। VISION EQXX का लॉन्च होना इलेक्ट्रिक वीकल इंडस्ट्री के लिए अच्छी खबर है, लेकिन जरूरी सवाल यह भी है कि कंपनी इस कार का प्रोडक्शन कब तक शुरू करेगी। VISION EQXX एक कॉन्सेप्ट वीकल है, जो यह हिंट देती है कि कंपनी की EV लाइनअप कैसी नजर आने वाली है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।