Saturday, January 29, 2022
Homeगैजेट1 हज़ार रुपये सस्ता मिल रहा है 24W Dolby साउंड वाला Realme...

1 हज़ार रुपये सस्ता मिल रहा है 24W Dolby साउंड वाला Realme का 32 इंच Smart TV, मिलेंगे 7 डिस्प्ले मोड


रियलमी (Realme) अपने वेबसाइट पर भारी छूट पर स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी (Realme Smart TV) को डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. रियलमी.कॉम से मिली जानकारी के मुताबिक रियलमी स्मार्ट टीवी 32 इंच पर भी छूट दी जा रही है. ऑफर के तौर पर इस टीवी को 15,899 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. 31 जनवरी 2022 तक चलने वाले ऑफर के तहत 1,000 रुपये की छूट दी जा रही है. अगर आप नई स्मार्ट टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए ये अच्छा मौका है कि आप 32 इंच की इस टीवी को सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं.

आइए जानते हैं टीवी पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में, साथ ही इसके स्पेसिफिकेशंस की जानकारी भी लेते हैं. रियलमी का 32 इंच का Smart TV HD क्वालिटीाकी है, जबकि 43 इंच का वेरिएंट FHD के साथ आता है. Realme Smart TV में 8.7 mm का काफी पतला बेजेल दिया गया है.

(ये भी पढ़ें- कभी नहीं देखा होगा ऐसा डिस्काउंट, बेहद सस्ते मिल रहे हैं Apple के नए iPhones, जानें बड़ा ऑफर)

Realme TV पर पाएं डिस्काउंट.

रियलमी स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड टीवी सॉफ्टवेयर पर चलती है, जिसमें वॉइस और Netflix, अमेज़न प्राइम वीडियो और गूगल असिस्टेंट के लिए Hot Keys भी है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें आपको 3 HDMI, 2 USB और एक LAN, डिजिटल ऑडियो आउट और Bluetooth 5.0 मिलेगा.

रियलमी के इस स्मार्ट टीवी क्रोम बूस्ट पिक्चर इंजन टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेंगे. इसमें 7 डिस्प्ले मोड्स होंगे और 400 यूनिट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलेगा. खास बात है कि रियलमी के यूज़र्स इन स्मार्ट टीवी पर HDR 10 कंटेंट को भी देख सकेंगे.

(ये भी पढ़ें-काफी सस्ता मिल रहा है भारत का पहला 50 मेगापिक्सल डुअल सेल्फी कैमरे वाला 5G फोन, मिलेगी 8GB RAM)

मिलेगा 24W Dolby साउंड
साउंड के तौर पर इस टीवी में 24 वॉट आउटपुट का क्वॉड कोर स्पीकर भी मौजूद है जो कि Dolby Audio को सपोर्ट करता है. इस स्मार्ट टीवी में 1 GB रैम के साथ MediaTek प्रोसेसर और 8GB की स्टोरेज है.

Tags: Realme, Tech news, Tech news hindi, TV



Source link

Previous articleIND vs WI ODI Series: विराट कोहली को चाहिए एक शतक, सचिन तेंदुलकर हो जाएंगे पीछे
Next articleइन दो फोन के कैमरे की पिक्चर क्वालिटी को देखकर कहेंगे वाह! सेल में कीमत 20 हजार से भी कम
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

5 Treasures That Became a Mystery to the World In Urdu Hindi

कोरोना से रिकवरी के बाद हो रही है नींद, तनाव और सिरदर्द की समस्या, रोज खाएं कद्दू के बीज