Sunday, January 9, 2022
Homeगैजेट1 हज़ार रुपये सस्ता मिल रहा है 6000mAh बैटरी वाला Realme का...

1 हज़ार रुपये सस्ता मिल रहा है 6000mAh बैटरी वाला Realme का बजट स्मार्टफोन, मिलेगा ट्रिपल कैमरा


फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर बिग बचत धमाल (Big Bachat Dhamaal) सेल की शुरुआत हो चुकी है, और सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स,(electronics) फैशन (Fashion) से लेकर तमाम चीज़ों पर काफी अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है. बात करें सेल में मिलने वाले स्मार्टफोन ऑफर की तो ग्राहकों के लिए यहां पर एक अलग से बैनर पेज लाइव किया गया है, जिसका टाइटल ‘India ka mobile superstore’ रखा गया है. सेल में रियलमी, सैमसंग, मोटोरोला जैसे फोन पर ऑफर दिया जा रहा है, और इसमें से रियलमी नार्जो 50A को ऑफर के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है. इस फोन को 10,499 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है, और खास बात ये है कि इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर/प्रीपेड ऑफर के तहत 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Realme Narzo 50A में 6.5-इंच का HD+ (720×1,600 pixels) वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले मिलता है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत है. स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर चलता है.

(ये भी पढ़ें- सस्ता मिल रहा है 5000mAh बैटरी वाला बेहतरीन एंड्रॉयड स्मार्टफोन, मिलेगा 50 मेगापिक्सल कैमरा)

इसफोन MediaTek Helio G85 चिपसेट पर काम करता है, जिसे ARM Mali-G52 GPU और 4GB रैम के साथ जोड़ा गया है. इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Realme Narzo 50A को सस्ते में खरीदने का मौका.

Realme Narzo 50A में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, f/2.4 अपर्चर के साथ ब्लैक एंड व्हाइट पोर्ट्रेट लेंस और f/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है.

मिलेंगे कई कैमरा मोड
कैमरा फीचर्स में सुपर नाइटस्केप, नाइट फिल्टर, ब्यूटी मोड, एचडीआर, पैनोरमिक व्यू, पोर्ट्रेट मोड, टाइमलैप्स, स्लो मोशन और एक्सपर्ट मोड शामिल हैं. फोन में  f/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है.

(ये भी पढ़ें- BSNL का धांसू प्लान! एक बार रिचार्ज करें और साल भर से ज़्यादा के लिए करें फ्री कॉलिंग, मिलेगा डेटा भी)

कनेक्टिविटी ऑप्शन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11 एसी, जीपीएस, ब्लूटूथ 5 और डुअल-सिम स्लॉट शामिल हैं. फोन का वज़न 207 ग्राम है और इसका डायमेंशन 164.5×75.9×9.6mm है.

पावर के लिए Realme Narzo 50A में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी मिलती है, जो कंपनी के दावे अनुसार, सिंगल चार्ज में 53 दिन का स्टैंडबाय, 48 घंटे का कॉलिंग, 111 घंटे का Spotify, 27 घंटे का YouTube, 26 घंटे का WhatsApp और 8 घंटे का गेमिंग करने में सक्षम है.

Tags: Flipkart, Realme, Tech news



Source link

  • Tags
  • budget phone
  • hindi me news
  • Realme Narzo 50A
  • Realme Narzo 50A launch in India
  • Realme Narzo 50i
  • smartphone launch
  • tech news hindi
  • रियलमी नार्ज़ो 50A
  • रियलमी नार्जो 50i
Previous articleजानिए लोहड़ी क्या है और इस त्योहार को मनाने की परंपरा, इतिहास, महत्व और कथा
Next articleरेलवे स्टेशन पर भी बनवा सकते हैं Aadhaar और PAN Card, शुरू हुई यह सर्विस
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular