Friday, April 1, 2022
Homeगैजेट1 साल तक की वैलिडिटी के साथ आता है Airtel का ये...

1 साल तक की वैलिडिटी के साथ आता है Airtel का ये सबसे सस्ता रीचार्ज प्लान, जानें बेनेफिट्स


Airtel टेलीकॉम कंपनी के लॉन्ग टर्म प्रीपेड रीचार्ज प्लान में दो प्लान सबसे ज्यादा लोकप्रिय है, जो हैं- 2,999 रुपये का पैक और 3,359 रुपये का प्लान। यदि यह दोनों ही प्लान आपके बजट से काफी ज्यादा हैं और आप लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी वाला किफायती रीचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए 2,000 रुपये से कम की कीमत वाला वार्षिक रीचार्ज प्लान ढूंढकर लाए हैं। जी हां, एयरटेल कंपनी अपने लॉन्ग-टर्म पोर्टफोलियो में 2,000 रुपये से भी कम की कीमत वाला एनुअल रीचार्ज प्लान लाती है, जिसमें आपको कई सारे बेनेफिट्स का लाभ सालभर प्राप्त होगा।

Airtel टेलीकॉम कंपनी के इस वार्षिक किफायती रीचार्ज प्लान की कीमत 1,799 रुपये है। इस कीमत में ग्राहकों को पूरे 365 दिन तक की वैलिडिटी प्राप्त होगी।

बेनेफिट्स की बात करें, तो एयरटेल का यह रीचार्ज प्लान ग्राहकों को अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग की सुविधा प्राप्त होगी। इसके अलावा, प्लान में ग्राहकों को सालभर के लिए 3,600 फ्री एसएमएस प्राप्त होते हैं।

डाटा की बात करें, तो यह प्लान 1 साल की वैलिडिटी के साथ 24 जीबी डाटा एक्सेस प्रदान करता है। जिसका मतलब यह है कि आप 365 दिन तक इस 24 जीबी डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। 24 जीबी डाटा खत्म होने के बाद आप अन्य डाटा पैक एक्टिवेट कराकर इस प्लान का आनंद सालभर ले सकते हैं।

डेटा, कॉलिंग व एसएमएस बेनेफिट्स के अलावा, एयरटेल के इस पैक में और भी काफी कुछ है। इस प्लान में ग्राहकों को Apollo 24|7 Circle के बेनेफिट्स प्राप्त होंगे। Free Hellotunes, Wynk Music आदि का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा, FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक प्राप्त होगा।

 



Source link

  • Tags
  • Airtel
  • airtel 365 days vaildity plan
  • airtel rs 1799 recharge plan
  • एयरटेल
  • एयरटेल 1799 रुपये का रीचार्ज प्लान
  • एयरटेल 365 दिनों की वैलेडिटी प्लान
Previous articleइस कंपनी में मिलेगी सरकारी नौकरी, सैलरी प्रतिमाह1,30,000 रुपये
Next articleचाइनीज कंपनी Hytera पर Motorola के ट्रेड सीक्रेट्स चुराने का आरोप
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular