Monday, November 15, 2021
Homeटेक्नोलॉजी1 साल की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान, ज्यादा मोबाइल डेटा के साथ...

1 साल की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान, ज्यादा मोबाइल डेटा के साथ मिलता है और भी बहुत कुछ


Best Recharge Plan : अगर आप प्रीपेड नंबर इस्तेमाल करते हैं और हर महीने रिचार्ज करने का झंझट आपको परेशान करता है तो ये खबर आपके काम की है. हम आपको आज बताएंगे प्रमुख टेलिकॉम कंपनियों के ऐसे रिचार्ज प्लान के बारे में जिनकी वैलिडिटी 1 साल की होती है. इससे आप हर महीने रिचार्ज कराने के झमेले से बच जाएंगे. यही नहीं इन रिचार्ज प्लान में आपको और भी कई बैनिफिट्स मिलते हैं. आइए देखते हैं किस कंपनी के प्लान में क्या मिलता है.

Reliance Jio

  • अगर आप जियो का नंबर यूज करते हैं तो यहां आपको 1 साल के लिए 3 प्लान मिलेंगे. अगर आप 2121 रुपये के रिचार्ज प्लान को लेते हैं तो इसमें आपको 336 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. इसमें रोजाना 1.5 जीबी डेटा मिलता है. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस रोजाना व जियो ऐप का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.
  • 3499 रुपये के प्लान में आपको 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इसमें रोजाना आपको 3जीबी डेटा, 100 मैसेज रोजाना, अनलिमिटेड कॉलिंग और जियो के प्रमुख ऐप का सब्सक्रिप्शन मिलता है.
  • 1 साल की वैलिडिटी के लिए कंपनी का 2599 रुपये वाला प्लान भी काफी डिमांड में है. इसमें आपको 365 दिन की वैलिडिटी के साथ रोजाना 2जीबी डेटा मिलता है. इस प्लान में भी आपको कॉलिंग व एसएमएस जैसे बैनिफिट्स मिलते हैं. जियो ऐप के सब्सक्रिप्शन के अलावा आपको Disney + Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. वहीं अगर आप 2399 रुपये वाला रिचार्ज प्लान लेते हैं तो आपको Disney + Hotstar सब्सक्रिप्शन को छोड़कर 2599 रुपये वाले प्लान के बाकी सभी बैनिफिट्स मिलेंगे. इसकी वैलिडिटी भी 365 दिन की है.

Airtel

  • एयरटेल भी अपने ग्राहकों को 1 साल की वैलिडिटी वाले कई प्लान ऑफर करता है. आप अगर 2498 रुपये के प्लान को लेते हैं, तो इसमें आपको 365 दिन की वैलिडिटी और रोजाना 2जीबी डेटा मिलेगा. इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 मैसेज व कुछ प्रमुख ऐप का सब्सक्रिप्शन मिलता है.
  • वहीं कंपनी के 2798 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में आपको 365 दिन की वैलिडिटी के साथ रोजाना 2जीबी डेटा मिलता है. कॉलिंग व अन्य बैनिफिट्स पहले के प्लान की तरह ही हैं. इसमें आपको Disney + Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.
  • अगर आपको डेटा की जरूरत नहीं है तो आप कंपनी का 1498 रुपये वाला प्लान चुन सकते हैं. इसमें आपको 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है. हालांकि 365 दिन के लिए सिर्फ 24जीबी डेटा ही मिलता है.

Vodafone-Idea

  • वोडाफोन-आइडिया में भी आपको 1 साल की वैलिडिटी वाले कई प्लान मिलते हैं. कंपनी के 2595 रुपये के रिचार्ज प्लान में आपको 365 दिन की वैलिडिटी और रोजाना 1.5 जीबी डेटा मिलता है. इसमें कॉलिंग, मैसेज व कुछ अन्य ऐप के सब्सक्रिप्शन का बैनिफिट्स भी मिलता है.
  • इसके बाद कंपनी का 1499 रुपये का भी एक प्लान है. इसकी वैलिडिटी 365 दिन की है, लेकिन इसमें आपको डेटा से समझौता करना पड़ता है. इसमें पूरे 1 साल के लिए सिर्फ 24 जीबी डेटा ही मिलता है.
  • 2399 रुपये के प्लान में आपको 365 दिन की वैलिडिटी और रोजाना 1.5 जीबी डेटा मिलता है. इसमें भी आपको कॉलिंग, मैसेज व ऐप सब्सक्रिप्शन के बैनिफिट्स पहले बताए गए रीचार्च प्लान की तरह ही मिलते हैं.

ये भी पढ़ें

Best Data Plan: कमाल के हैं ये रिचार्ज प्लान, महीने में 400 रुपये से कम का खर्च और रोजाना मिलेगा 3GB डेटा

New 5G Phone Launch: जल्द लॉन्च हो सकता है Samsung का यह धांसू 5G Smartphone, कम दाम में मिलेंगे फीचर्स तमाम



Source link

  • Tags
  • 1 साल की वैलिडिटी वाला रीचार्ज प्लान
  • Airtel
  • airtel validity plan
  • annual validity plan
  • Best Mobile Recharge Plan
  • best recharge plan
  • best validity plan
  • Jio
  • jio validity plan
  • latest tech news
  • Mobile
  • mobile recharge
  • reliance jio
  • Tech news
  • validity plan
  • vodafone idea
  • vodafone validity plan
  • एयरटेल
  • एयरटेल वैलिडिटी प्लान
  • जियो
  • जियो वैलिडिटी प्लान
  • टेक न्यूज़
  • बेस्ट मोबाइल रीचार्ज प्लान
  • बेस्ट रीचार्ज प्लान
  • बेस्ट वैलिडिटी प्लान
  • मोबाइल
  • मोबाइल रीचार्ज
  • लेटेस्ट टेक न्यूज
  • वार्षिक वैलिडिटी प्लान
  • वैलिडिटी प्लान
  • वोडाफोन-आइडिया वैलिडिटी प्लान
  • वोडाफोन-आइडियाा
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular