Sunday, March 13, 2022
Homeटेक्नोलॉजी1 लाख रुपये के बजट में ये 5 बाइक्स हैं बेस्ट ऑप्शन,...

1 लाख रुपये के बजट में ये 5 बाइक्स हैं बेस्ट ऑप्शन, जानें इनकी कीमत और दमदार फीचर्स


Best Bikes Under 1 Lakh: अगर आप भी नई बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं और आपका बजट एक लाख रुपये है. तो यहां हम आपको कुछ बेहतरीन बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं. ये बाइक्स आपको एक लाख रुपये से कम कीमत में मिल जाएंगी. इनमें Hero, Yamaha, Bajaj, Honda और TVS कंपनी की बाइक हैं. हालांकि, यहां बताई गई बाइकों की कीमत एक्स शोरूम के हिसाब से है. इनकी ऑन रोड कीमत कुछ ज्यादा हो सकती है.

Hero XPulse 200
यह बाइक उन लोगों के लिए खास उपयोगी है जो अडवेंचर राइडिंग का शौक रखते हैं. एक लाख से कम कीमत पर यह बाइक बेहतर आप्शन है. हीरो मोटोकॉर्प ने हाल में यह बाइक लॉन्च की है. इसमें 199.6cc का इंजन है, जो 18.4 bhp का पावर और 17.1 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसकी शुरुआती कीमत 97 हजार रुपये है.

ये भी पढ़ें- Car खरीदने का अच्छा मौका! Mahindra की गाड़ियों पर मिल रही 3 लाख की छूट, देखें ऑफर

Yamaha FZ V3
आप FZ सीरीज बाइक्स भी खरीद सकते हैं. शार्प और मस्क्युलर डिजाइन वाली इन बाइक्स में 149cc, एयर-कूल्ड, 2-वॉल्व, सिंगल सिलिंडर इंजन है, जो 13.2hp का पावर और 12.8Nm टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. एफजेड बाइक्स में सिंगल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड दिया गया है. FZ की कीमत 98,000 रुपये और FZS की कीमत 97,680 रुपये है. FZS पर दिए गए कुछ क्रोम फिनिश और नया बेली पैन दोनों बाइक्स का लुक एक-दूसरे से अलग बनाते हैं.

Bajaj Pulsar 180 Neon
बजाज कंपनी यह बाइक भी भारतीय़ बाजार में अपनी धाक जमा चुकी है. इसकी भी कीमत एक लाख रुपये से कम है. पल्सर 220एफ की तरह इस बाइक में सेमी-फेयरिंग दी गई है. इसमें 178 cc एयर-कूल्ड, कार्ब्युरेटेड इंजन है. यह इंजन 8,500 rpm पर 17 bhp का पावर और 6,500 rpm पर 14 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस इस बाइक की कीमत 94,790 रुपये है.

ये भी पढ़ें-  ये हैं देश की टॉप 5 Electric Two-Wheeler कंपनियां, बिक्री में दिग्गजों को छोड़ दिया पीछे

Honda CB Hornet 160R
शार्प और बोल्ड लुक वाली इस बाइक में एलईडी हेडलाइट और डिजिटल कंसोल हैं. इसमें 162.7 CC, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 15.09hp का पावर और 14.5Nm टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. बाइक सीबीएस और एबीएस दोनों वेरियंट में मौजूद है. इसकी शुरुआती कीमत 86,500 रुपये है.

TVS Apache 180
टीवीएस की यह बाइक सबसे ज्यादा फेमस है. यह पॉप्युलर बाइक भी एक लाख से कम दाम में बेहतर ऑप्शन है. इसमें अब एबीएस भी लग गया है. इसमें 177.4 CC का इंजन है, जो 16.62 bhp का पावर और 15.5 Nm टॉर्क जनरेट करता है. अपाचे 180 के नॉन-बीएस मॉडल की कीमत 85,261 रुपये और एबीएस वाले मॉडल की कीमत 91,291 रुपये है.

Tags: Auto News, Bajaj Group, Bike news, Honda, TVS



Source link

  • Tags
  • 1 लाख रुपये तक बेस्ट बाइक
  • 1 लाख से कम कीमत की बाइक
  • Auto news
  • Automobile
  • bajaj bikes in india
  • bajaj bikes new launch 2021
  • bajaj bikes price list
  • bajaj bikes price list 2021
  • bajaj ct 110
  • Best Bikes Under Rs 1 Lakh In India
  • hero bikes
  • hero bikes glamour
  • hero bikes price list
  • hero bikes price list 2020
  • hero bikes price list 2021
  • hero bikes splendor
  • hero bikes splendor plus
  • honda bikes
  • latest auto news
  • yamaha all bikes
  • yamaha bikes
  • yamaha bikes 125cc
  • yamaha bikes in india
  • yamaha bikes new model
  • yamaha bikes price list
  • yamaha bikes rx100
  • yamaha bikes rx100 price 2022
  • yamaha bikes under 1 lakh
  • ऑटो न्यूज
  • ऑटो समाचार
  • बाइक फीचर
  • बेस्ट बाइक
  • मोटरसाइकिल
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular