Best Bikes Under 1 Lakh: अगर आप भी नई बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं और आपका बजट एक लाख रुपये है. तो यहां हम आपको कुछ बेहतरीन बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं. ये बाइक्स आपको एक लाख रुपये से कम कीमत में मिल जाएंगी. इनमें Hero, Yamaha, Bajaj, Honda और TVS कंपनी की बाइक हैं.
Hero XPulse 200
यह बाइक उन लोगों के लिए खास उपयोगी है जो अडवेंचर राइडिंग का शौक रखते हैं. एक लाख से कम कीमत पर यह बाइक बेहतर आप्शन है. हीरो मोटोकॉर्प ने हाल में यह बाइक लॉन्च की है. इसमें 199.6cc का इंजन है, जो 18.4 bhp का पावर और 17.1 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसकी शुरुआती कीमत 97 हजार रुपये है.
XPulse
Yamaha FZ V3
आप FZ सीरीज बाइक्स भी खरीद सकते हैं. शार्प और मस्क्युलर डिजाइन वाली इन बाइक्स में 149cc, एयर-कूल्ड, 2-वॉल्व, सिंगल सिलिंडर इंजन है, जो 13.2hp का पावर और 12.8Nm टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. एफजेड बाइक्स में सिंगल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड दिया गया है. FZ की कीमत 98,000 रुपये और FZS की कीमत 97,680 रुपये है. FZS पर दिए गए कुछ क्रोम फिनिश और नया बेली पैन दोनों बाइक्स का लुक एक-दूसरे से अलग बनाते हैं.
Yamaha FZ V3
Bajaj Pulsar 180 Neon
बजाज कंपनी यह बाइक भी भारतीय़ बाजार में अपनी धाक जमा चुकी है. इसकी भी कीमत एक लाख रुपये से कम है. पल्सर 220एफ की तरह इस बाइक में सेमी-फेयरिंग दी गई है. इसमें 178 cc एयर-कूल्ड, कार्ब्युरेटेड इंजन है. यह इंजन 8,500 rpm पर 17 bhp का पावर और 6,500 rpm पर 14 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस इस बाइक की कीमत 94,790 रुपये है.
Bajaj Pulsar 180 Neon
Honda CB Hornet 160R
शार्प और बोल्ड लुक वाली इस बाइक में एलईडी हेडलाइट और डिजिटल कंसोल हैं. इसमें 162.7 CC, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 15.09hp का पावर और 14.5Nm टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. बाइक सीबीएस और एबीएस दोनों वेरियंट में मौजूद है. इसकी शुरुआती कीमत 86,500 रुपये है.
Honda CB Hornet 160R
TVS Apache 180
टीवीएस की यह बाइक सबसे ज्यादा फेमस है. यह पॉप्युलर बाइक भी एक लाख से कम दाम में बेहतर ऑप्शन है. इसमें अब एबीएस भी लग गया है. इसमें 177.4 CC का इंजन है, जो 16.62 bhp का पावर और 15.5 Nm टॉर्क जनरेट करता है. अपाचे 180 के नॉन-बीएस मॉडल की कीमत 85,261 रुपये और एबीएस वाले मॉडल की कीमत 91,291 रुपये है.
Apache 180
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |