हम सभी जानते हैं कि एक दिन पहले ही PUBG न्यू स्टेट (PUBG New State) लॉन्च हुआ है और बड़ी संख्या में यूजर्स ने इस गेम को डाउनलोड करना शुरू कर दिया है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि PUBG न्यू स्टेट को गूगल प्ले स्टोर पर ही 10 मिलियन (1 करोड़) लोगों द्वारा डाउनलोड किया गया है. हालांकि, ये कुछ बग से संबंधित रिपोर्ट आने के बाद है, जिसमें कई प्लेयर अपने अकाउंट में लॉग इन कर पाने में असमर्थ हैं और वहीं कुछ अन्य गेम बूटिंग जैसी समस्या का सामना कर रहे हैं.
इस गेम के डेवलपर क्राफ्टन का कहना है कि वह इस मामले जल्द से जल्द हल करने की कोशिश कर रहा है और उसके पास एंड्रॉयड पर एक ऑप्शनल अपडेट है, जिसमें लोगों को गेम क्रैश, बूटिंग इशू आदि का ध्यान रखना चाहिए.
अपडेट डिफॉल्ट ग्राफिक्स एपीआई को भी स्विच करता है. आपको बता दें कि गेम लॉन्च से पहले, इस गेम का ऐपल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर 40 मिलियन से भी ज्यादा प्री-रजिस्ट्रेशन किया गया था.
ये रही इस गेम की जानकारी:
PUBG न्यू स्टेट गेम को साल 2051 में ट्रोई नामक एक इमेजनरी प्लेस पर सिचुवेटेड किया गया है. इस गेम में गेमर्स को कुछ फ्यूचरिस्टिक वेहिकल जैसे कि वल्चर न्यू बाइक, वोल्टा फोर-व्हीलर, और ट्राम भी मिलेंगे जो गेम के अंतर्गत बाहर के हमले से इसके अंदर के लोगों की सुरक्षा करेंगे. इस गेम में अच्छे ग्राफिक्स देखने को मिलेंगे इसके साथ साथ गेम में क्लासिक PUBG मोबाइल का विजुअल अपग्रेड भी दिया गया है. आपको बता दे कि लोगों को इसमें पुराने गेम के लुक और फील मिलेगा.
(ये भी पढ़ें- खुशखबरी! बिना इंटरनेट के भी चल जाएगा WhatsApp, एक साथ 4 डिवाइस में हो जाएगा कनेक्ट)
PUBG न्यू स्टेट को इस तरह से करें डाउनलोड:
अगर आप एंड्रॉयड फोन के उपभोक्ता हैं तो अपनी डिवाइस पर उपलब्ध गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और PUBG New State को खेलना शुरू कर दें.
अगर आप एंड्रॉयड यूज़र हैं और PUBG new state को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपके फोन में कम से कम 2GB रैम होनी चाहिए और आपके पास एंड्रॉयड 6.0 या उससे ऊपर वाले OS वाले फोन होना चाहिए. इस गेम के Android वेरिएंट की बात करें तो वो है 1.4GB का है जबकि iOS वेरिएंट का 1.5GB है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.