Sunday, February 6, 2022
Homeखेलसिडनी टेस्ट के दोनों पारियों में शतक बनाना एक शानदार एहसास है...

सिडनी टेस्ट के दोनों पारियों में शतक बनाना एक शानदार एहसास है : उस्मान ख्वाजा


Image Source : GETTY
Usman khawaja

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने कहा कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में चौथे एशेज टेस्ट के दोनों पारियों में बनाए गए शतकों को मैं इतनी जल्दी नहीं भुला पाऊंगा, क्योंकि यह मेरे बेहद खुशी के पल हैं। टेस्ट में ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में 137 और फिर दूसरी पारी में नाबाद 101 रन बनाए। 

ढाई साल बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शानदार वापसी की। वह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों डग वाल्टर्स और रिकी पोंटिंग के साथ एससीजी टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए।

यह भी पढ़ें- फिलेंडर ने दक्षिण अफ्रीकी टीम की तारीफ, कहा- दूसरी पारी में सकारात्मक रवैये से भारतीय गेंदबाजों को किया हैरान

उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि मैं इन खास पलों को इतनी जल्दी भुला पाऊंगा। मैं हमेशा प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दोनों पारियों में शतक बनाना चाहता था और ऐसा कभी नहीं किया।” 

उन्होंने, ”मुझे वास्तव में यकीन नहीं था कि मैं ऐसा कर पाऊंगा। मैं केवल लंबा खेलने के बारे में सोच रहा था, जिससे टीम को फायदा हो। इसके अलावा मेरे लिए यह सिर्फ एक शानदार पारी है, जिसने टीम को मजबूती दी है। उम्मीद है कि यहां से हम जीतने की कोशिश कर सकते हैं।”

यह भी पढ़ें- ICC Awards: दिसंबर के ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड के लिए ये तीन खिलाड़ी हुए नामांकित

ख्वाजा ने हरफनमौला खिलाड़ी कैमरन ग्रीन की सराहना की, जिन्होंने उनके साथ मिलकर 179 रनों की साझेदार कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को संकट से उबारा। इसके बाद कंगारुओं ने दूसरी पारी में 265/6 रन पर पारी खत्म होने की घोषणा कर दी और इंग्लैंड को 388 रनों का लक्ष्य दिया।





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

क्या जलपरियाँ सच में होती हैं ? – Mystery of Mermaids in Hindi – Are Mermaids Real in Hindi ?

India vs England, U19 World cup Final: भारत 5वीं बार बना वर्ल्ड चैंपियन, फाइनल में इंग्लैंड को 4 विकेट से दी मात