Tuesday, March 22, 2022
Homeलाइफस्टाइलससुराल के लिए बेहद लकी साबित होती हैं इस राशि की लड़कियां,...

ससुराल के लिए बेहद लकी साबित होती हैं इस राशि की लड़कियां, हर कोई करता है इनकी तारीफ


Astrology, zodiac sign : ज्योतिष शास्त्र में मेष से मीन राशि तक की राशियों के स्वभाव के बारे में विस्तार से बताया गया है. राशि और उस पर ग्रहों की चाल और नक्षत्र की स्थिति का पूरा प्रभाव देखने को मिलता है. जिन लड़कियों की ये राशि होती है वे अपने सभी कार्यों को पूरी जिम्मेदारी और निष्ठा से करती हैं. ऐसी लड़कियां घर के लिए बेहद लकी मानी जाती हैं. 

मिथुन राशि (Gemini)- जिन लड़कियों की राशि मिथुन होती है. उनके बारे में कहा जाता है कि वे कलात्मक और पाक कला में निपुण होती हैं. मिथुन राशि की लड़कियां हर कार्य को बहुत ही सुंदर ढ़ंग से करने में विश्चास रखती हैं. ये अपनी परेशानियों को सहज किसी के साथ साझा नहीं करती हैं, जिस कारण इन्हें कभी-कभी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है. मिथुन राशि की लड़कियां घर और ऑफिस दोनों को बहुत अच्छे ढंग से संभालती हैं. हर जगह इनकी सराहना होती है. ये अपनी प्रतिभा और कुशलता से सभी का दिल जीतने का दम रखती है. जिन लड़कियों का नाम ‘क’, ‘छ’ और ‘घ’ से होता है. उनकी मिथुन राशि होती है. 

कन्या राशि (Virgo)- राशि चक्र के अनुसार कन्या राशि को छठी राशि माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में कन्या राशि को महत्वपूर्ण राशि बताया गया है. जिन लड़कियों की कन्या राशि होती है वे प्रत्येक कार्य को रुचि लेकर करती हैं. ये किसी भी कार्य को अधूरा नहीं छोड़ती हैं. इन्हें अपना कार्य दूसरों से कराना भी पसंद नहीं है. या ये कह सकते हैं कि इन्हें दूसरों का किया हुआ कार्य कम ही पसंद आता है. घर को सजाना और स्वयं भी सज संवर कर रहना इन्हें पसंद आता है. ये सामने वाले व्यक्ति के मन को बहुत जल्द भांप लेती हैं. धन की बचत के मामले में ये थोड़ी लापरवाह होती हैं. इन्हें शॉपिंग करना अच्छा लगता है. ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे और पो अक्षर से जिन लोगों का नाम शुरू होता है, उनकी कन्या राशि होती है.

कुंभ राशि (Aquarius)- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंभ राशि की लड़कियां अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी समझती हैं. इस राशि की लड़कियां सभी का ख्याल रखने वाली होती हैं. इन्हें रिश्तों की अच्छी समझ होती है. घर परिवार को साथ लेकर चलना इन्हें अच्छा लगता है. ये अपनी कमजोरियों को जाहिर नहीं करती हैं. राज की बातों को ये सहज किसी से साझा नहीं करती हैं. इनके लिए सम्मान सर्वोपरि होता है. कोई इन्हें ठेस पहुंचाए या दिल दुखाए तो इसे बर्दाश्त नहीं कर पाती हैं. घर को सुंदर और स्वच्छ रखना इन्हें अच्छा लगता है. जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा है, उनकी कुंभ राशि होती है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Chaitra 2022 : चैत्र माह शुरु, नवरात्रि का पर्व और गृह प्रवेश, शुभ विवाह के मुहूर्त का जानें डेट और टाइम

Safalta Ki Kunji : इन बातों का ध्यान रखने से लक्ष्मी जी होती हैं प्रसन्न, मिलती है जीवन में बड़ी सफलता



Source link

RELATED ARTICLES

Chaitra Navratri 2022: किस वाहन पर सवार होकर आ रही हैं माता, जानिए कब से शुरू हो रही चैत्र नवरात्रि

लाइफ में उन्नति पाने के लिए कर लें इन 6 चीजों की पूजा, सभी कष्टों से मिल जाएगा छुटकारा

Vastu Tips: सुख और समृद्धि के लिए स्थापित करें राम यंत्र, होगी भगवान राम की कृपा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

इंसानी खून पीने वाले पिशाचों का रहस्य | Mystery Of Vampire In Hindi | #Vampire

Dylan Dog (2010) Full Horror Film Explained in Hindi | Movies Explained Hindi Urdu | Summarized

Top 5 New South Mystery Suspense Thriller Movies Hindi Dubbed Available On Youtube Wild Dog | Tiyaan

25 Interesting Facts About Every Pokegirl| Facts About All Pokegirl | Hindi |