Tuesday, February 15, 2022
Homeखेलब्राजील-अर्जेंटीना के बीच फिर से खेला जाएगा विश्व कप क्वालीफायर मुकाबला, फीफा...

ब्राजील-अर्जेंटीना के बीच फिर से खेला जाएगा विश्व कप क्वालीफायर मुकाबला, फीफा ने दिया आदेश


Image Source : GETTY IMAGES
Players line up before a match between Argentina and Brazil as part of FIFA World Cup Qatar 2022 Qualifiers

वर्ल्ड फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा ने ब्राजील और अर्जेंटीना को विश्व कप क्वालीफायर मैच फिर से खेलने का निर्देश दिया है। पिछले साल सितंबर में कुछ खिलाड़ियों की आइसोलेशन से जुड़ी स्थिति पर सवाल उठाये जाने के कारण मैच को रद्द कर दिया गया था। इंग्लिश प्रीमियर लीग में खेलने वाले अर्जेंटीना के चार खिलाड़ियों पर साओ पाउलो में होने वाले मैच के लिये आइसोलेशन के नियमों के उल्लंघन करने का आरोप लगा था। 

इन चारों ने यह बात छिपायी थी कि उन्हें पिछले 14 दिन में ब्रिटेन में रेड लिस्ट में रखा गया था। फीफा ने कहा कि एमिलियानो बेंडिया, एमिलियानो मार्टिनेज, जियोवानी लो सेल्सो और क्रिस्टियन रोमेरो ने फीफा के फुटबॉल की वापसी से जुड़े प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जिसके लिये उन्हें दो मैचों का प्रतिबंध झेलना होगा। ब्राजील के स्वास्थ्य अधिकारी तब स्टेडियम में घुस गये थे। फीफा ने सुरक्षा से संबंधित नियमों के उल्लंघन और मैच रद्द करने के लिये ब्राजील फुटबॉल संघ पर लगभग छह लाख डॉलर का जुर्माना लगाया है। अर्जेंटीना फुटबॉल संघ पर सुरक्षा से जुड़े आदेश का पालन करने में विफल रहने के लिये 270,000 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। 





Source link

Previous articleसोनम कपूर के पति आनन्द आहूजा क्यों है सुर्खियों में, जानिए पूरा मामला
Next articleगोलगप्पे का खट्टा और तीखा पानी बनाने का तरीका, सिर्फ 5 मिनट में करें तैयार
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular