नई दिल्ली: कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) को लेकर पिछले काफी दिनों से खबरें उड़ रही हैं. इस शो के सितारे जल्द ही यूएस टूर के लिए निकलने वाले हैं, जिसके बाद लोग यही कयास लगाने लगे कि ये शो बंद होने वाला है. लेकिन अब इसे लेकर एक और अपडेट सामने आ रहा है, शो के खत्म होते ही एक नया शो दस्तक देगा और ये कोई नया शो नहीं होगा
क्या बंद हो रहा है ‘द कपिल शर्मा शो’?
टेलीविजन के मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) को लेकर कहा जा रहा है कि यह जल्द ही बंद होने वाला है. हालांकि, अभी तक इस बारे में किसी भी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. ऐसे में इस शो से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है. दरअसल, हाल ही में सोनी चैनल द्वारा किए गए एक ट्वीट के बाद से शो के बंद होने की यह अटकलें पहले से भी ज्यादा तेज हो गई है.
आ रहा है नया शो
हाल ही में ट्विटर पर किए गए एक पोस्ट में चैनल ने जल्द ही ‘इंडियाज लाफ्टर चैंपियन’ (India’s Laughter Champion) शो के शुरू होने की जानकारी दी है. ऐसे में अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यह शो कपिल के शो की जगह लेने वाला है. हालांकि, द कपिल शर्मा शो के फैंस के लिए एक राहत की खबर भी है. दरअसल, यह कपिल शर्मा शो हमेशा के लिए बंद नहीं हो रहा है, बल्कि इसका यह सीजन खत्म हो रहा है.
NEW SHOW ALERT!!!#India‘sLaughterChampion coming soon, only on Sony TV! pic.twitter.com/UVPMbc6crt
— sonytv (@SonyTV) April 7, 2022
नए कॉमेडियन की होगी तलाश
जल्द शुरू होने वाले इस नए शो के बारे में बात करें तो यह कॉमेडी शो काफी समय बाद फिर से छोटे पर्दे पर वापसी कर रहा है. इस शो के जरिए एक बार फिर कॉमेडियन की तलाश की जाएगी. गौरतलब है कि कपिल शर्मा, भारती सिंह जैसे मशहूर कॉमेडियंस ने इसी शो से पहचान हासिल की थी. ऐसे में अब देखना होगा कि लंबे समय बाद फिर से शुरू हो रहे इस शो को दर्शकों का कितना प्यार मिलता है.
यह भी पढ़ें- 17 अप्रैल ही क्यों रखी गई रणबीर आलिया की शादी की तारीख, वजह है बेहद खास
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें