Saturday, December 4, 2021
Homeलाइफस्टाइलक्या कंगना रनौत को हो गया है प्यार?

क्या कंगना रनौत को हो गया है प्यार?


Love Is In The Air : अगर आपको किसी से प्यार हो जाता है तो ऐसा लगता है मानों सारी दुनिया ही बदल गई हो और ये एहसास सिर्फ आम लोगों को ही नहीं बल्कि खास लोगों को भी होता है. इस वक्त कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के भी मिजाज़ कुछ बदले-बदले ही लग रहे हैं. ऐसा लग रहा है मानों उनकी ज़िंदगी में किसी स्पेशल वन की एंट्री हो गई है.

क्या कंगना को हो गया है प्यार? 
कंगना ने हाल ही में जो बातें कहीं उससे तो यही लगता है कि उनकी ज़िंदगी में मानों प्यार ने दस्तक दे दी हो. कंगना ने अपनी फ्यूचर प्लानिंग को लेकर कहा था कि वो आज से पांच साल बाद तक वो खुद को एक अच्छी बीवी और अच्छी मां के रूप में देखती हूं. कंगना की ऐसी फ्यूचर प्लानिंग सुनकर तो यही लगता है. मानों वो किसी के प्यार में पड़कर अपने भविष्य के सपने संजो रही हैं. 

प्यार होता है एक खूबसूरत एहसास- 
प्यार एक ऐसा एहसास है जो ज़िंदगी ही खूबसूरत बना देता है. जब आप किसी के प्यार में होते हैं तो आप उसके साथ अपने फ्यूचर को लेकर सपने सजाने लग जाते हैं और ये एक ऐसा वक्त होता है जिसमें आप खुलकर जीते हैं और अपने साथी को खुश करने की कोशिश करते हैं. 

शादी के सपने तक देखने लग जाते हैं आप-
जब आप किसी के प्यार में होते हैं तो आप उसके साथ शादी के सपने भी सजाने लगते हैं. अपने फ्यूचर को लेकर हर प्लानिंग में आप चाहते हैं कि वो आपके साथ हों. आपका हर दिन उनसे ही खूबसूरत होता है और यही एहसास आपके दिल को ये समझाता है कि यही वो शख्स है जिसके साथ आप अपनी पूरी ज़िंदगी बिता सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- Heartbreak Advice : Shahrukh Khan ने दिल टूटने को लेकर कही थी ये बात, कई लोग कर पाएंगे Relate

Love After Divorce : तलाक के बाद किसी को Date करने से पहले मन में ठान लें ये बातें, कभी नहीं बहेंगे आंसू



Source link

RELATED ARTICLES

Vastu Tips: इन दिशा में हल्के फर्नीचर रखने पर होगा लाभ

Horoscope Today 4 December 2021: कर्क और मकर राशि वाले न करें ये काम, मेष से मीन राशि तक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

IND vs NZ 2nd Test Live Score Updates : मुंबई में भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का अंतिम टेस्ट, आज दूसरे दिन का खेल

कहीं आपकी भी तो नहीं है कमजोर इम्यूनिटी, इन लक्षणों से करें पहचान