एनआईटी दुर्गापुर द्वारा नॉन-टीचिंग स्टाफ के पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया है. इसके तहत कुल 106 पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 अप्रैल 2022 है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक साइट nitdgp.ac.in पर जाना होगा.
इस भर्ती के द्वारा नॉन टीचिंग स्टाफ के कुल 106 पदों को भरा जाएगा. इसमें टेक्नीशियन के 25 पद, टेक्निकल असिस्टेंट के 22 पद, सीनियर टेक्नीशियन के 12 पद, पुस्तकालय और सूचना सहायक का 1 पद, जूनियर इंजीनियर के 2 पद, एसएएस असिस्टेंट का 1 पद, सुपरिटेंडेंट के 4 पद, पर्सनल असिस्टेंट का 1 पद,जूनियर असिस्टेंट के 14 पद, लैब अटेंडेंट के 12 पद, स्टेनोग्राफर का 1 पद, सीनियर असिस्टेंट के 6 पद और ऑफिस अटेंडेंट के 5 पद शामिल हैं.
शैक्षिक योग्यता
टेक्निकल असिस्टेंट: इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से प्रथम श्रेणी में या समकक्ष ग्रेड B.E/B.Tech./MCA की डिग्री होना आवश्यक है.
सीनियर टेक्नीशियन: इस पद के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक / संस्थान से संबंधित क्षेत्र में तीन साल की अवधि का इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना जरूरी है.
आयु सीमा
इन सभी पदों के लिए आयु अलग है. टेक्निकल असिस्टेंट के पद के लिए उम्र 30 वर्ष और सीनियर टेक्नीशियन की उम्र 33 वर्ष होनी चाहिए. उम्मीदवारों को इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी एनआईटी दुर्गापुर की आधिकारिक साइट पर जानकारी मिल जाएगी.
आवेदन शुल्क
लैब अटेंडेंट, ऑफिस अटेंडेंट के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये रखा गया है. जबकि टेक्निकल असिस्टेंट, सीनियर टेक्नीशियन, टेक्नीशियन, पुस्तकालय और सूचना सहायक, जूनियर इंजीनियर सहित अन्य पदों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है.
अगर आप में हैं ये स्किल्स तो बनाएं Fine Arts में करियर, यहां है टॉप कॉलेज लिस्ट
Delhi University Jobs: असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली वैकेंसी, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI