भारत सरकार के केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनबीसी लिमिटेड ने कई पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इच्छुक उम्मीदवार जूनियर इंजीनियर और डिप्टी जनरल मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत अनुसार सिविल और इलेक्ट्रिकल ट्रेड में जूनियर इंजीनियर के 80 पदों और डीजीएम के एक पद के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन मांगे गए है. उम्मीदवार 14 अप्रैल तक आवेदन कर सकते है.
एनबीसीसी इंडिया में जूनियर इंजीनियर और डीजीएम के पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट nbccindia.com पर कैरियर सेक्शन में दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन एप्लीकेशन के पेज से कर सकते है. इस आवेदन के पेज पर पहले उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर अपने पंजीकृत विवरणों के माध्यम से लॉग-इन करके वे अपना एप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे.
एनबीसीसी में जूनियर इंजीनियर पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते है उन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से सम्बन्धित ट्रेड में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ तीन वर्षीय डिप्लोमा किया हो. इस भर्ती के पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार की उम्र 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. डिजीएम पद के लिए उम्मीदवारों को सिविल इंजीनियरिंग में 60 प्रतिशत अंकों के साथ डिग्री होनी और कार्य में 9 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है. अभ्यर्थी अन्य किसी भी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
भारतीय डाक ने किए जीडीएस परीक्षा के परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक
अपरेंटिस के विभिन्न पदों पर यहां निकाली गई भर्तियां, इस साइट पर जाकर कर सकते हैं आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI