OSSC Jr Assistant Recruitment : नौकरी (Job) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती की जाएगी. भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन प्रक्रिया 22 दिसंबर से शुरू हो जाएगी. उम्मीदवार 24 जनवरी 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर रजिस्टर कर आवेदन कर सकते हैं. जबकि, OSSC जूनियर सहायक के पद पर आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2022 है.
अधिसूचना के मुताबिक (According to Notification) जूनियर असिस्टेंट के कुल 140 पदों पर भर्ती की जाएगी. ओडिशा के वित्त विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, गृह विभाग आदि में नियुक्ति शुरू में अनुबंध के आधार पर होगी. जिसका समेकित पारिश्रमिक (Consolidated Remuneration) 13,300/- प्रति माह (1 साल के लिए) ओडिशा ग्रुप-सी और पी पदों (संविदात्मक नियुक्ति) नियम, 2013 के अनुसार होगा. उम्मीदवार (Applicant) की उम्र 21 से 32 साल के बीच होनी चाहिए. एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी/महिलाओं के लिए सरकार (Government) के नियमों (Rules) के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी. सभी पात्र उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट www.ossc.gov.in के होम पेज में “ऑनलाइन आवेदन करें” बटन (Button) पर क्लिक करके अपना पंजीकरण (Registration) कराना होगा. सामान्य व ओबीसी (General & OBC) श्रेणी में आने वाले उम्मीदवार को 200 रूपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि अन्य श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थीयों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.
NHM Uttar Pradesh: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में निकलीं बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
यह हैं महत्वपूर्ण तारीखें
- OSSC JA पंजीकरण तिथियां- 22 दिसंबर 2021 से 24 जनवरी.
- OSSC JA शुल्क भुगतान तिथियां- 22 दिसंबर 2021 से 24 जनवरी.
- OSSC JA ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथियां- 22 दिसंबर 2021 से 31 जनवरी.
ऐसे करें आवेदन
- उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट खोलें
- फिर मेनू बार पर करियर / भर्ती पृष्ठ खोजें
- आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड पर क्लिक करें और ध्यान से पढ़ें
- बिना किसी त्रुटि के सभी विवरण भरें
- अंत में, अपना आवेदन जमा करें.
Indian Air Force: भारतीय वायुसेना में निकली भर्ती, ग्रुप सी सिविलियन के 5 पदों को भरा जाएगा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI