सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले 12वीं पास कर चुके युवाओं के लिए बेहतरीन खबर है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा ग्रुप ‘ग’ के तहत गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग में कई पदों वैकेंसी निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया चल रही है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट (Official Site) sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन (Apply) करने की आखिरी तारीख (Last Date) 12 मार्च है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 100 रिक्त पदों को भरा जाना है.
यूकेएसएसएससी भर्ती 2022 यह है महत्वपूर्ण तारीखें
- आवेदन शुरू होने की तिथि – 27 जनवरी 2022.
- आवेदन की अंतिम तिथि – 12 मार्च 2022.
यूकेएसएसएससी भर्ती 2022 रिक्ति विवरण
- गन्ना पर्यवेक्षक – 78 पद.
- राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षक – 9 पद.
- फूड प्रोसेसिंग – 8 पद.
- बागान पर्यवेक्षक – 4 पद.
- गार्डनर ओवरसियर – 1 पद.
यूकेएसएसएससी भर्ती 2022 जरूरी शैक्षिक योग्यता
गन्ना पर्यवेक्षक और राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षक पद पर आवेदन करने वाले आवेदक को कृषि से 12वीं पास होना चाहिए. वहीं, बागान पर्यवेक्षक पद के लिए उम्मीदवार को कृषि या साइंस से 12वीं पास होना चाहिए.
यूकेएसएसएससी भर्ती 2022 आयु सीमा
गार्डनर ओवरसियर पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए. लेकिन अन्य पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 42 वर्ष के मध्य होनी आवश्यक है.
यूकेएसएसएससी भर्ती 2022 ऐसे होगा चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा (Written Exam) के द्वारा होगा. परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी. जिसमें 2 घंटे का समय दिया जाएगा. सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 45 प्रतिशत अंक लाने होंगे. तो एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 35 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं. उम्मीदवार किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक साइट देखें.
यूकेएसएसएससी भर्ती 2022 इस प्रकार करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाएं.
- अब होमपेज पर उपलब्ध पदों की भर्ती अधिसूचना को पढ़ें.
- इसके बाद पंजीकरण के लिंक पर क्लिक करें.
- आवेदन पत्र भरें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- फॉर्म को जमा कर दें.
- फॉर्म जमा कराने के बाद उसे डाउनलोड करें.
- आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.
इनकम टैक्स विभाग में निकली कई पदों पर वैकेंसी, कम पढ़े लिखे भी कर सकते हैं आवेदन
रेलवे में नौकरी का शानदार मौका, अगर आपने ली है इस विषय में डिग्री या डिप्लोमा तो जरूर करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI