गढ़वाल राइफल्स, रेजिमेंटल सेंटर लैंसडाउन, उत्तराखंड ने स्टेनोग्राफर सहित कई पदों पर भर्ती के लिए रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के पदों के लिए विज्ञापन जारी होने के तीन हफ्ते के अंदर निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेज पाएंगे.
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 13 पदों पर नियुक्ति की जाएगी जिसमें, स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 के 1 पद, क्लर्क के 2 पद, ब्लैकस्मिथ के 1 पद, कुक के 3 पद, बूट मेकर के 1 पद, वॉशर मैन के 1 पद, नाई के 2 पद, स्वीपर के 2 पद और रेंज चौकीदार के 1 पद निर्धारित किए गए है. इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के अनुसार होगा.
सैलरी
इस भर्ती के तहत स्टेनोग्राफर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 25,900 से लेकर के 81,100 रुपये प्रति माह वेतन प्रदान किया जाएगा. जबकि, क्लर्क, ब्लैकस्मिथ और कुक पदों के लिए उम्मीदवारों को 19,900 से लेकर के 63,200 रुपये प्रति माह और अन्य पदों के लिए 18,000 से लेकर 56,900 रुपये वेतन प्रति माह प्रदान किया जाएगा.
महत्वपूर्ण जानकारी
स्टेनोग्राफर और क्लर्क पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए. वहीं, अन्य पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर पाएंगे. इस भर्ती के तहत इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की उम्र 18 से लेकर के 25 वर्ष के बीच में होनी चाहिए. इच्छुक उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार भरे हुए आवेदन को कमांडेंट द गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर लैंसडाउन, जिला- पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड, पिन -24615 पर भेजें.
झारखंड में 700 से भी अधिक पदों पर निकली है वैकेंसी, जानें कब कर सकेंगे आवेदन
यूनिवर्सिटी ऑफ लखनऊ ने अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए शुरू किए रजिस्ट्रेशन, ये है आखिरी तारीख
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI