एमपीपीईबी यानी मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने उद्यान विभाग के अंतर्गत सीनियर हॉर्टिकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर सहित अन्य पदों पर भर्तियां करने का ऐलान किया थे. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर 30 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत 208 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है, इस भर्ती के इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 मार्च 2022 से शुरू की जा चुकी है.
रिक्ति विवरण
- रूरल हॉर्टिकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर – 179 पद.
- सीनियर हॉर्टिकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर – 6 पद.
- मैनेजर (क्वालिटी कंट्रोलर) (एग्जीक्यूटिव) – 14 पद.
- असिस्टेंट क्वालिटी कंट्रोलर – 9 पद.
सीनियर हॉर्टिकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उद्यानिकी में स्नातकोत्तर की डिग्री होनी जरूरी है. मैनेजर (क्वालिटी कंट्रोलर) के पद के लिए उम्मीदवार का 60 फीसदी नंबरों से एमएससी, एग्रीकल्चर पास होना और वहीं रूरल हॉर्टिकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर पद के लिए अभ्यर्थी के पास कृषि में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है. इस भर्ती के तहत इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जारी किए जायेंगे. उम्मीदवार अन्य किसी भी जानकारी के लिए आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
ये हैं भर्ती से जुड़ी अहम तारीखें
- आवेदन शुरू होने की तिथि – 16 मार्च 2022.
- आवेदन की अंतिम तिथि – 30 मार्च 2022.
डीएसएसबी ने जारी किए जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र, ऐसे करें डाउनलोड
इसरो के इस स्पेस सेंटर में निकली इन पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI