उत्तराखंड पुलिस में शामिल होने का युवाओं के पास आज आखिरी मौका है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा हेड कांस्टेबल (Head Constable) के पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया था, जिसके लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन है. अभ्यर्थी (Applicant) आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है.
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन (Apply) करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए थे. योग्य उम्मीदवार (Applicant) यूकेएसएसएससी (UKSSSC) की आधिकारिक साइट (Official Site) sssc.uk.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा (Written Exam) का आयोजन जुलाई 2022 में किया जाएगा.
पात्रता मापदंड
अधिसूचना के अनुसार जिन उम्मीदवारों (Applicants) ने कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा भौतिकी / गणित और अंग्रेजी विषय के साथ उत्तीर्ण (Clear) की है वह इन पदों के लिए आवेदन (Apply) कर सकते हैं. अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया की बात करें तो 100 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ’s) शामिल होंगे. परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी. लिखित परीक्षा (Written Exam) में प्रत्येक गलत उत्तर (Wrong Answer) के लिए ¼ अंक की निगेटिव मार्किंग की जाएगी. ओएमआर शीट (OMR Sheet) में वाइटनर का उपयोग या विकल्पों को खुरचना प्रतिबंधित है. यदि अभ्यर्थी (Applicant) किसी सवाल (Question) को हल नहीं करता है तो उस प्रश्न के लिए किसी भी प्रकार की निगेटिव मार्किंग (Negative Marking) नहीं होगी. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक साइट (Official Site) देख सकते हैं.
यूपीएससी इंटरव्यू क्वेश्चन: बस स्टैंड को शुद्ध हिंदी में क्या कहा जाता है? ये है जवाब
IRS से संतुष्ट नहीं थे अनुदीप, कड़ी मेहनत कर पूरा किया IAS बनने का सपना
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI