जेकेएसएसबी यानी जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड की ओर से वेकेंसी की नोटिफिकेशन जारी की गई है. 168 पदों पर भर्तियों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इस भर्ती के तहत पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 20 फरवरी 2022 से शुरू की जा चुकी है. इस भर्ती के तहत जूनियर स्टेनोग्राफर और ड्राइवर सहित विभिन्न पदों के नियुक्ति की जायेगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पास में अब समय नहीं बचा है.
इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जा रही है की अगर उन्होंने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया तो वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in के माध्यम से 20 मार्च से पहले अपना आवेदन जमा करें.
जानिए इस भर्ती के तहत पदों की संख्या
- जूनियर असिस्टेंट – 122 पद.
- ड्राइवर – 11 पद.
- असिस्टेंट सुपरिन्टेन्डेन्ट – 07 पद.
- असिस्टेंट साइंटिफिक ऑफिसर – 23 पद.
- जूनियर स्टेनोग्राफर – 01 पद.
- ट्रैक्टर चालक – 02 पद.
- री-टचर आर्टिस्ट – 02 पद.
अन्य जानकारी
इस भर्ती के तहत जूनियर स्टेनोग्राफर के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए और ड्राइवर के पदों के लिए उम्मीदवार का 8वीं पास होना जरूरी है. शैक्षणिक योग्यता और इस भर्ती से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिफिकेशन को देख सकते हैं. इस भर्ती के तहत इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. लेकिन आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में विशेष छूट प्रदान की जायेगी. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
IAS Officer बनने के लिए इस प्रकार करें तैयारी, जरूर मिलेगी सफलता
Source link