Wednesday, March 16, 2022
Homeकरियर​युवाओं के लिए मास कम्युनिकेशन में करियर बनाने का बेहतरीन मौका, यहां...

​युवाओं के लिए मास कम्युनिकेशन में करियर बनाने का बेहतरीन मौका, यहां जानें डिटेल


मास कम्युनिकेशन का अर्थ कम्युनिकेशन के अलग अलग प्लेटफॉर्म जैसे टीवी, रेडियो, अखबार, इंटरनेट आदि के ज़रिए दुनिया भर के लोगों को जानकारी उपलब्ध कराना होता है. पिछले एक दशक मे मास कम्युनिकेशन में काफी तेजी से विस्तार हुआ है, जिससे रोजगार के अवसर भी बढ़े है. अगर आप भी लिखना पसंद करते हैं, फैक्ट्स को अच्छे से पेश करना जानते है, और आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी है, तो मास कम्युनिकेशन में आप भी अपना करियर बना सकते हैं. इस लेख में आप मास कम्युनिकेशन क्षेत्र के करियर के बारे में जानेंगे.

इस फील्ड में करियर बनाने के लिए किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना जरूरी है, उसके बाद आप चाहे तो आप मास कम्युनिकेशन में डिप्लोमा, सर्टिफिकेट या डिग्री कोर्स कर सकते हैं. भारत के कई बड़े कॉलेजों में डिग्री लेवल पर इसके कोर्स उपलब्ध है, अगर आप ग्रेजुएशन के बाद पत्रकारिता की पढ़ाई करना चाहते हैं तो यह आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं. ग्रेजुएशन के बाद आप पीजी डिप्लोमा इन मास कम्यूनिकेशन, डिप्लोमा इन पब्लिक रिलेशन या पीजी डिग्री भी ले सकते है, वहीं, पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद आप सीधे पीएचडी या एमफिल के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं.

मास कम्युनिकेशन में मुख्य करियर ऑप्शन
पत्रकारिता का उद्देश्य जनता को विभिन्न मुद्दों पर जागरूक करना, शिक्षित करना और उनके ज्ञान को बढ़ाना होता है. इस क्षेत्र की विशेषज्ञ मनीषा उपाध्याय ने बताया कि किसी भी देश के विकास में एक पत्रकार की अहम भूमिका होती है. इसमें करियर बनाने के लिए आपके पास मास कम्युनिकेशन या पत्रकारिता में डिप्लोमा डिग्री, ग्रेजुएट डिग्री या पीजी डिग्री होनी चाहिए. साथ ही पत्रकार बनने के लिए जानकारी को सटीक, संक्षिप्त और प्रभावी तरीके से प्रस्तुत करने की कला भी आनी चाहिए. मनीषा उपाध्याय का कहना है कि रेडियो जॉकी बनने के लिए अच्छी आवाज के साथ भाषा पर मजबूत कमांड होना जरुरी होता है. रेडियो जॉकी करियर के लिए सहज और सुखद मैत्रीपूर्ण व्यक्तित्व होने के साथ आपको बुनियादी शिक्षा की आवश्यकता होती है. इसलिए, पहले मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट डिग्री या रेडियो जॉकी में प्रोफेशनल डिग्री हासिल करें. किसी व्यक्ति या संगठन विशेष की सोशल इमेज को सुधारने का काम पब्लिक रिलेशन का होता है. छात्र इस क्षेत्र में भी अपना करियर बना सकते हैं. इसके अलावा शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में करियर बनाने की संभावनाएं हैं.

​​इन शॉर्ट टर्म कोर्स को कर के आप भी बना सकते​ हैं एक शानदार करियर, नहीं लगेगा ज्यादा समय

​आईएएस बनने के लिए नेहा ने छोड़ी नौकरी, यूपीएससी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को दी ये सलाह

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

  • Tags
  • career opportunities
  • ​career option in mass communication
  • education
  • Future in mass communication
  • journalism
  • journalist
  • mass communication
  • mass communication salary
  • media
  • Radio Jockey
  • करियर के अवसर
  • पत्रकार
  • पत्रकारिता
  • मास कम्युनिकेशन
  • ​मास कम्युनिकेशन में करियर विकल्प
  • मास कम्युनिकेशन में भविष्य
  • मास कम्युनिकेशन सैलरी
  • मीडिया
  • रेडियो जॉकी
  • शिक्षा
Previous articleCBDC का प्राइवेट Stablecoins पर मामूली असर होगा, Tether के CTO का दावा
Next article108MP कैमरा, Snapdragon 680 SoC के साथ Huawei Nova 9 SE स्मार्टफोन लॉन्च, जानें सभी फीचर्स
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular