एनएबीआई यानी नेशनल एग्री फूड बायोटेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट ने वैज्ञानिकों के पदों के लिए भर्ती निकालने का ऐलान किया है और इस भर्ती अभियान के तहत आवेदन की प्रक्रिया इच्छुक उम्मीदवारों के लिए शुरू की जा चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार एनएबीआई की आधिकारिक वेबसाइट nabi.res.in पर जा कर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती के तहत 14 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिसमें से 2 पद वैज्ञानिक ई के लिए हैं, 6 पद वैज्ञानिक डी के पद के लिए और 6 पद वैज्ञानिक सी के लिए निर्धारित किए गए है. इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक अनारक्षित उम्मीदवारों / ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 590 रुपये के आवेदन शुल्क भरना होगा और एससी/ एसटी/ ओबीसी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 354 रुपये निर्धारित किया गया है.
इस तरह करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार एनएबीआई की आधिकारिक वेबसाइट nabi.res.in पर जायें.
- फिर उम्मीदवार होमपेज पर मौजूद ‘वैज्ञानिकों की भर्ती’ के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद उम्मीदवार अप्लाई लिंक पर जायें.
- यह पर उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें.
- आखिर में उम्मीदवार आवेदन पत्र को सबमिट कर के उसका प्रिंट आउट निकाल सकते है.
यहां भेजें आवेदन पत्र
आपको बता दें कि उम्मीदवार को सभी अपलोड किए गए दस्तावेजों और दो पासपोर्ट साइज के फोटो के साथ ऑनलाइन माध्यम से पूरे किए गए आवेदन पत्र के प्रिंटआउट को जमा करने के बाद 30 अप्रैल तक मैनेजर-एडमिनिस्ट्रेशन, नेशनल एग्री फूड बायोटेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट, नॉलेज सिटी, सेक्टर – 81, मोहाली – 140306, पंजाब के पते पर भेजे दें.
सरकारी नौकरी की तलाश है तो इस भर्ती के लिए करें आवेदन, 1 लाख 70 से अधिक मिलेगी सैलेरी
बीमार पिता की देखभाल करते हुए रितिका बनीं IAS, जानें सक्सेस स्टोरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI