Friday, February 11, 2022
Homeकरियर​यहां निकली है बम्पर पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

​यहां निकली है बम्पर पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन


SBI Recruitment 2022: नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम (NAPS) तहत एसबीआई एलएचओ (SBI LHO) में भर्ती के लिए अधिसूचना (Notification) जारी की गई है. भर्ती के माध्यम से बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट और फैसिलिटेटर (Business Correspondent or Facilitator) के पद भरे जाएंगे. रिक्तियों की कुल संख्या 2756 है. इच्छुक उम्मीदवार (Applicant) आधिकारिक साइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) कर सकते हैं.

​​ये है रिक्ति विवरण

  • चंडीगढ़: 806 पद.
  • बेंगलुरु अर्बन: 206 पद.
  • कोलकाता, पश्चिम बंगाल: 758 पद.
  • मुंबई मेट्रो, महाराष्ट्र: 77 पद.
  • मुंबई, महाराष्ट्र: 354 पद.
  • पटना, बिहार: 80 पद.
  • तिरुवनंतपुरम, केरल: 77 पद.
  • कामरूप मेट्रो: 398 पद.

​​जरुरी पात्रता मानदंड
उम्मीदवार विज्ञान/मानवता/वाणिज्य में 12वीं कक्षा पास होना चाहिए. एनएपीएस पंजीकरण 2022 के लिए आवेदन करने के लिए 10वीं कक्षा के बाद 3 साल का सरकारी मान्यता प्राप्त डिप्लोमा अनिवार्य है.

​​इतना मिलेगा स्टिपेन्ड
शॉर्टलिस्ट (Shortlist) किए गए उम्मीदवार को 7000 रुपये से 15000 रुपये स्टिपेन्ड दिया जाएगा.

​​प्रशिक्षण विवरण

  • कोर्स का नाम बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट / फैसिलिटेटर है. कोर्स की अवधि 14 महीने है.
  • बुनियादी प्रशिक्षण का समय 112 घंटे है और नौकरी पर प्रशिक्षण की अवधि 13 महीने है.

​​आवेदन इस प्रकार करें

  • एनएपीएस की आधिकारिक साइट (Official Site) www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर अप्रेंटिसशिप अपॉर्चुनिटीज टैब पर क्लिक करें.
  • अब उस पृष्ठ पर आवश्यक अधिसूचना खोजें.
  • भर्ती अधिसूचना पर क्लिक करें, विवरण देखें.
  • फिर इस अवसर के लिए आवेदन करें लिंक पर क्लिक करें.
  • एनएपीएस पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराएं.
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र में अपने विवरण भरें.
  • अंत में दिए गए विवरण की जांच करें और फॉर्म जमा करें.

ग्रेजुएट पास हैं और नहीं मिल रही है नौकरी तो यहां कर सकते हैं आवेदन, निकली है बंपर वैकेंसी

10 वीं पास हैं तो यहां मिलेगी आपको सरकारी नौकरी, इस पते पर भेजें अपना आवेदन

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

  • Tags
  • ​:SBI
  • ​Digital Banking Head
  • education
  • exam
  • Government Jobs
  • jobs
  • NAPS
  • SBI SCO qualification
  • SBI SCO Recruitment
  • SBI SCO Recruitment 2022
  • SBI SCO Salary
  • state bank of india
  • State Bank of India Jobs
  • एसबीआई
  • एसबीआई एससीओ भर्ती
  • एसबीआई एससीओ भर्ती 2022
  • एसबीआई एससीओ योग्यता
  • एसबीआई एससीओ वेतन
  • नौकरियां
  • परीक्षा
  • भारतीय स्टेट बैंक
  • भारतीय स्टेट बैंक नौकरियां
  • शिक्षा
  • सरकारी नौकरियां
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular