नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा चीफ जनरल मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर और मैनेजर के पदों पर वैकेंसी निकाली गई थी. जिसके लिए अभ्यर्थी आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया इस भर्ती अभियान के द्वारा 34 रिक्ति पदों को भरेगा.
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
- चीफ जनरल मैनेजर (वित्त): आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से वाणिज्य / लेखा / वित्त / आईसीएआई / आईसीडब्ल्यूएआई में डिग्री पूरी करनी चाहिए.
- डिप्टी जनरल मैनेजर (कानूनी): आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से कानून में डिग्री पूरी करनी चाहिए.
- डिप्टी जनरल मैनेजर (मीडिया संबंध): आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से स्नातक की डिग्री पूरी करनी चाहिए
- मैनेजर (तकनीकी): आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री पूरी करनी चाहिए.
जरूरी आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र 56 वर्ष होनी चाहिए.
ये मिलेगी सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में 15600 रुपये से 208700 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा.
चयन प्रक्रिया
नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया परीक्षण और साक्षात्कार पर आधारित होगी.
ऐसे करें आवेदन
अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदक ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक एनएचएआई की आधिकारिक वेबसाइट www.nhai.gov.in पर मौजूद है. आधिकारिक साइट पर जाकर अभ्यर्थी संबंधित भर्ती विज्ञापन पर क्लिक करें और फिर ‘ऑनलाइन आवेदन’ पर क्लिक करें और आगे का एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सबमिट कर दें. अभ्यर्थी किसी भी अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
UPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां से करने डाउनलोड
नीट पीजी काउंसलिंग 2021 मॉप-अप राउंड रजिस्ट्रेशन का अंतिम मौका आज, ऐसे करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI