Oil India recruitment 2022: ऑयल इंडिया लिमिटेड (Oil India Ltd.) द्वारा ग्रेड III / V के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना (Notification) जारी की गई है. जिसके अनुसार इस भर्ती अभियान के तहत कुल 62 पदों को भरा जाएगा. आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि जो इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह ऑयल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 फरवरी 2022 है. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी (Applicant) आधिकारिक साइट की साहयता ले सकते हैं.
ऑयल इंडिया भर्ती महत्वपूर्ण तारीखें
- ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत: 01 फरवरी, 2022.
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख: 25 फरवरी, 2022.
ऑयल इंडिया भर्ती आवेदन शुल्क
अधिसूचना के अनुसार सामान्य और ओबीसी श्रेणियों के अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क के रुप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / ईडब्ल्यूएस / बेंचमार्क विकलांग / भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
ऑयल इंडिया भर्ती चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया की बात करें तो उसमें कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) शामिल होगा. जिसमें अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों के लिए कम से कम 40% और अन्य के लिए कम से कम 50% अंक होंगे.
ऑयल इंडिया भर्ती इस प्रकार करें आवेदन
- चरण 1: ओआईएल की आधिकारिक वेबसाइट oil-india.com पर जाएं.
- चरण 2: होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें.
- चरण 3: विज्ञापन के सामने दिए गए आवेदन ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 4: अपना पंजीकरण कराएं.
- चरण 5: आवेदन पत्र भरें.
- चरण 6: फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें.
- चरण 7: आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
SSC CGL Tier II 2020 आंसर की जारी, 15 फरवरी तक उठाएं आपत्तियां, ऐसे करें चेक
12वीं पास हैं तो यहां करें आवेदन, निकली है बंपर वैकेंसी, जानें कब से कर सकते हैं आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI