भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India) ने मुख्य महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक और प्रबंधक के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. जिनके के लिए आवेदन करने के लिए अब ज्यादा समय नहीं बचा है. इस भर्ती अभियान के तहत 34 रिक्ति पदों को भरा जाना है. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तिथि (Last Date) 09 मार्च है और ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 फरवरी है.
शैक्षिक योग्यता
- मुख्य महाप्रबंधक (वित्त): उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से वाणिज्य / लेखा / वित्त / आईसीएआई / आईसीडब्ल्यूएआई में डिग्री पूरी करनी चाहिए.
- उप महाप्रबंधक (कानूनी): उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से कानून में डिग्री पूरी करनी चाहिए.
- उप महाप्रबंधक (मीडिया संबंध): उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से स्नातक की डिग्री पूरी करनी चाहिए.
- प्रबंधक (तकनीकी): उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री पूरी करनी चाहिए.
आयु सीमा
अधिसूचना(Notification) के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन करने वालों की अधिकतम आयु सीमा 56 वर्ष है.
वेतन
इन पदों के लिए वेतन (Salary) 15600 रुपये से 208700 रुपये प्रति माह दिया जाएगा.
चयन प्रक्रिया
अधिसूचना के अनुसार (According to Notification) इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया परीक्षण और साक्षात्कार पर आधारित होगी.
ऐसे करें आवेदन
आवेदक केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदक ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक तक पहुंचने के लिए एनएचएआई की वेबसाइट (Website) www.nhai.gov.in पर जा सकते हैं. आधिकारिक साइट पर जाकर अभ्यर्थी संबंधित भर्ती विज्ञापन पर क्लिक करें और फिर ‘ऑनलाइन आवेदन’ पर क्लिक करें.
बैंक में नौकरी का शानदार मौका, आवेदन करने के लिए नहीं बचा ज्यादा समय
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इस भर्ती के लिए जारी किए एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI