MPSC Recruitment: महाराष्ट्र में 900 पदों पर युवाओं की भर्ती होगी, इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा. कोई युवा डिप्टी इंस्पेक्टर बन सकता है तो कोई तकनीकी सहायक. इस तरह महाराष्ट्र में ग्रुप सी के जरिये युवा अपना भविष्य बना सकते हैं. महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने विभिन्न पदों पर राज्य (State)के युवाओं (Youth)के लिए बंपर भर्तियां निकाली है. इनमें डिप्टी इंस्पेक्टर(Deputy Inspector), इंडस्ट्री इंस्पेक्टर(Industry Inspector ), तकनीकी असिस्टेंट (Technique Assistant), टैक्स असिस्टेंट (Text Assistant), क्लर्क-टाइपिस्ट (मराठी) और क्लर्क-टाइपिस्ट(Clerk-Typist) (अंग्रेज़ी) जैसे विभिन्न ग्रुप C के पद शामिल हैं. इच्छुक अभ्यर्थी (Candidate)इन पदों (MPSC Recruitment 2022) के लिए MPSC की आधिकारिक(Official) वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाकर आवेदन (Application) कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ये याद रखना है कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 जनवरी निर्धारित (Fixed)की गई है.
इन तारीखों को रखें याद
- आवेदन शुरू – 22 दिसंबर, 2021
- आवेदन की अंतिम तिथि – 11 जनवरी, 2022
- प्रारम्भिक परीक्षा की संभावित तिथि – 03 अप्रैल, 2022
- मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि – 06 से 17 अगस्त, 2022
रिक्ति विवरण
- इंडस्ट्री इंस्पेक्टर – 103
- डिप्टी इंस्पेक्टर – 114
- टेक्निकल असिस्टेंट – 14
- टैक्स असिस्टेंट – 117
- क्लर्क (मराठी) टाइपिस्ट – 473
- क्लर्क (अंग्रेजी) टाइपिस्ट – 79
शैक्षिक योग्यता व आयु
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को डिप्लोमा धारक या ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. अलग-अलग पदों (MPSC Recruitment 2022) के लिए शैक्षिक योग्यता भिन्न रखी गई है. विस्तृत अधिसूचना के लिए अभ्यर्थी महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन वेबसाइट पर चेक करें. इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 03 अप्रैल 2022 को प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होना होगा. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों (MPSC Recruitment 2022) की उम्र 19 से 38 साल के बीच होनी चाहिए.
GATE Admit Card 2022: 7 जनवरी को जारी होंगे GATE 2022 के एडमिट कार्ड, IIT खड़गपुर ने तारीख की स्थगित
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI