नई दिल्ली. क्या आप जानते हैं कि लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) के जरिए आप पेमेंट या मनी ट्रांसफर भी कर सकते हैं. जी हां, यूजर्स व्हाट्सऐप पेमेंट्स (WhatsApp Payments) के जरिए मनी ट्रांसफर कर सकते हैं. आप अपने बैंक अकाउंट को व्हाट्सऐप से लिंक कर यूपीआई (UPI) पेमेंट कर सकते हैं. यूपीआई तकनीक आपको स्कैनर, मोबाइल नंबर, यूपीआई आईडी इन में से सिर्फ एक जानकारी होने पर भी पैसे ट्रांसफर की सुविधा देता है.
क्या है यूपीआई
यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई (Unified Payments Interface) जैसी सुविधा आपको घर बैठे आसानी से मनी ट्रांसफर की सुविधा देती है. इसके लिए आपको यूपीआई सपोर्ट करने वाले ऐप जैसे पेटीएम (Paytm), व्हाट्सऐप (WhatsApp), फोनपे (Phonepe), भीम (BHIM), गूगल पे (Google Pay) आदि की जरूरत होती है. यूपीआई के माध्यम से आप एक बैंक अकाउंट को कई यूपीआई ऐप से लिंक कर सकते हैं. वहीं, कई बैंक अकाउंट्स को एक यूपीआई ऐप के जरिए संचालित कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Gold-Silver Price: सोना हुआ 220 रुपये महंगा, चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें पूरे हफ्ते के सर्राफा बाजार का हाल
4 या 6 डिजिट का नंबर होता है यूपीआई पिन
यूपीआई पिन 4 या 6 डिजिट का नंबर होता है जो कि पेमेंट पूरा करने के लिए दर्ज करना जरूरी होता है. अगर आपके पास बैंक अकाउंट का यूपीआई पिन है तो आपको व्हाट्सऐप में नया यूपीआई पिन बनाने जरूरत नहीं है. अगर आपको यूपीआई पिन भूल गए है तो आपके पास रीसेट करने यानी नया पिन बनाने का भी ऑप्शन होता है.
एंड्रॉयड यूजर्स व्हाट्सऐप पर कैसे रीसेट करें यूपीआई पिन कैसे रीसेट करें
STEP 1. अपने स्मार्टफोन पर WhatsApp ओपन करें.
STEP 2. More ऑप्शन पर क्लिक करें जो तीन डॉट में दिखेगा. इसके बाद Payments पर क्लिक करें.
STEP 3. अब बैंक अकाउंट सेलेक्ट करें.
STEP 4. इसके बाद Change UPI PIN या Forgot UPI PIN पर क्लिक करें.
STEP 5. अगर आप Forgot UPI PIN पर क्लिक करते हैं तो Continue पर क्लिक करें. डेबिट कार्ड के अंतिम छह अंक डालें और एक्सपायरी डेट भी दर्ज करें. कुछ बैंक आपसे डेबिट कार्ड का सीवीवी भी मांग सकते हैं.
STEP 6. अगर आप Change UPI PIN पर क्लिक करते हैं तो मौजूदा यूपीआई पिन डालें. इसके बाद नया यूपीआई पिन दर्ज करें और नए यूपीआई पिन को दोबारा कंफर्म करें.
ये भी पढ़ें- EPFO: अगले महीने PF की ब्याज दर पर होगा फैसला, क्या निष्क्रिय पीएफ अकाउंट पर भी मिलेगा ब्याज, जानिए नियम
आईफोन यूजर्स व्हाट्सऐप पर कैसे रीसेट करें यूपीआई पिन कैसे रीसेट करें
STEP 1. अपने स्मार्टफोन पर WhatsApp ओपन करें.
STEP 2. Setting ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद Payments पर क्लिक करें.
STEP 3. अब बैंक अकाउंट सेलेक्ट करें.
STEP 4. इसके बाद Change UPI PIN या Forgot UPI PIN पर क्लिक करें.
STEP 5. अगर आप Forgot UPI PIN पर क्लिक करते हैं तो Continue पर क्लिक करें. डेबिट कार्ड के अंतिम छह अंक डालें और एक्सपायरी डेट भी दर्ज करें. कुछ बैंक आपसे डेबिट कार्ड का सीवीवी भी मांग सकते हैं.
STEP 6. अगर आप Change UPI PIN पर क्लिक करते हैं तो मौजूदा यूपीआई पिन डालें. इसके बाद नया यूपीआई पिन दर्ज करें और नए यूपीआई पिन को दोबारा कंफर्म करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Android, Digital payment, Upi, Whatsapp