बैंक में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए शानदार खबर है. राजकोट नागरिक सहकारी बैंक गुजरात द्वारा जूनियर एग्जीक्यूटिव (ट्रेनी) के पद पर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार 14 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. जिसके लिए उम्मीदवार को राजकोट नागरिक सहकारी बैंक की आधिकारिक साइट jobs.rnsbindia.com पर जाना होगा.
जानकारी के लिए बता दें कि राजकोट नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड एक प्रमुख सहकारी बैंक है, इस बैंक मुख्यालय गुजरात के राजकोट शहर में स्थित है. इस बैंक की स्थापना 5 अक्टूबर 1953 को हुई थी. इसमें सबसे पहले 59 सदस्यों ने 4,890 रुपये पूंजी लगाई थी. यह सौराष्ट्र के पूर्ववर्ती राज्य में काम करना शुरू करने वाला पहला सहकारी संस्थान था. इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास फर्स्ट डिवीजन से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी आवश्यक है. इसके अलावा अभ्यर्थी के पास किसी भी सहकारी बैंक या किसी वित्तीय संस्थान में दो वर्ष का एक्सपीरियंस होना चाहिए और उसे कंप्यूटर की अच्छी जानकारी होनी चाहिए. इसके अलावा फ्रेशर भी आवेदन कर सकते हैं. भर्ती में स्थानीय उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी.
जरूरी आयु सीमा
इन पदों के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए.
इस प्रकार करें आवेदन
- चरण 1: आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आरएनएसबी भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट jobs.rnsbindia.com पर जाएं.
- चरण 2: अभी रजिस्टर करें पर क्लिक करें.
- चरण 3: इसके बाद अपना नाम, जन्म तिथि, ईमेल, मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- चरण 4: अब रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगइन कर अपना फॉर्म भरें.
- चरण 5: इसके बाद आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लें.
JKSSB अकाउंट असिस्टेंट आंसर की जारी, इस साइट पर करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI