Wednesday, March 2, 2022
Homeकरियर​बीईएल में होगी भर्ती, बस करना होगा ये काम

​बीईएल में होगी भर्ती, बस करना होगा ये काम


भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने अपरेंटिस प्रशिक्षण के लिए स्नातक और तकनीशियन (डिप्लोमा) उम्मीदवारों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. इस भर्ती के लिए 84 रिक्तियां हैं.  इन पदों के लिए आवेदन (Apply) करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

पात्रता मानदंड

  • उम्मीदवारों को बीई या बी.टेक या डिप्लोमा पूरा करना चाहिए.
  • उम्मीदवार को संबंधित शाखाओं में 2019, 2020 और 2021 को या उसके बाद उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • उम्मीदवार जो पहले से ही प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं या प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं, वे आवेदन नहीं कर सकते.

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट सूची (Merit List) के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा संबंधित विषय के मूल विषयों पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों में 1 घंटे के लिए आयोजित की जाएगी. पात्रता को पूरा करने वाले उम्मीदवार 05 मार्च 2022 को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, आई.ई. नचाराम, हैदराबाद – 500076 पहुंचे.





पोस्ट नाम रिपोर्टिंग टाइम  परीक्षा अवधि
स्नातक अपरेंटिस 9.30 am 10.00 am to 11.00 am
स्नातक अपरेंटिस 11.00 am 11.30 am to 12.30 pm
तकनीशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिस 02.00 pm 02.30 pm to 03.30 pm

वेतन संरचना
ग्रेजुएट अपरेंटिस के पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 11110 रुपये प्रति माह और तकनीशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिस को 10400 रुपये दिए जाएंगे.

आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदन फार्म.
  • एसएसएलसी मार्क्स कार्ड.
  • स्नातक शिक्षुता के लिए प्रोविजनल / मूल बीई / बी.टेक प्रमाण पत्र.
  • तकनीशियन (डिप्लोमा) शिक्षुता के लिए प्रोविजनल / मूल डिप्लोमा प्रमाणपत्र.
  • एससी / एसटी / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस / पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र.
  • आधार कार्ड कॉपी.
  • नामांकन संख्या के साथ अपरेंटिस पंजीकरण कॉपी.

ऐसे आवेदन करें

  • बीईएल की आधिकारिक वेबसाइट www.bel-india.in पर जाएं.
  • करियर पेज पर जाएं फिर नोटिफिकेशन और एप्लिकेशन ढूंढें.
  • या इस पेज में दिए गए लिंक का उपयोग करें.
  • यह आपको आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करेगा.
  • उम्मीदवारों को एमएचआरडी एनएटीएस में पंजीकृत होना चाहिए.

​​यूपीएससी इंटरव्यू क्वेश्चन: वकील हमेशा काले रंग का कोट ही क्यों पहनते है?

​यहां मिलेगी वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर 50 हजार की नौकरी, आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

  • Tags
  • BEL
  • BEL Jobs
  • BEL Jobs 2022
  • BEL Notification
  • bel official website
  • ​​Bharat Electronics Limited Jobs
  • Bharat Electronics Limited Vacancy
  • education
  • बीईएल
  • बीईएल अधिसूचना
  • बीईएल आधिकारिक वेबसाइट
  • बीईएल नौकरियां
  • बीईएल नौकरियां 2022
  • भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कंपनी
  • शिक्षा
Previous articleलव मैरिज के बाद रिलेशनशिप को झगड़ों से दूर रखने के लिए अपनाएं ये टिप्‍स
Next articleमहेश मांजेरकर की गिरफ्तारी पर लगी रोक, जानिए क्या है पूरा मामला
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular