Border Road Organisation Recruitment 2021: सरकारी नौकरी की तमन्ना रखने वाले युवाओं के पास बीआरओ से जुड़ने का अंतिम मौका है. बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (Border Road Organisation) द्वारा कई पदों पर भर्ती की जा रही है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख (Last Date) 17 जनवरी है. इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक साइट (Official Site) की साहयता से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (Border Road Organisation) अपने विंग जनरल सर्विस इंजीनियर फोर्स में मल्टी स्किल्ड वर्कर (पेंटर, मेस वेटर), व्हीकल मैकेनिक और ड्राइवर मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट पदों के पर भर्ती करेगा. इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती अभियान में शामिल होने के लिए कल तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार (Applicant) ध्यान दें की उन्हें आवेदन ऑफलाइन (Offline) करना होगा. वह आवेदन फॉर्म बीआरओ की अधिकारिक वेबसाइट (Official Website) http://www.bro.gov.in/ पर जाकर डाउनलोड (Download) कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: UPSC Tips: यूपीएससी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इस तरह के सवाल, हो जाएं तैयार
ये है रिक्ति पदों का विवरण (Vacancy Details)
- मल्टी स्किल्ड वर्कर- 45.
- व्हीकल मैकेनिक- 293.
- ड्राइवर मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट- 16.
- कुल- 354.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क (Application Fees)
- सामान्य और इडब्लूएस- 50 रुपये.
- ओबीसी- 50 रुपये.
- एससी और एसटी- आवेदन फ्री है.
आयु सीमा (Age Limit)
- मल्टी स्किल्ड वर्कर- 18 से 25 साल.
- व्हीकल मैकेनिक और ड्राइवर- 18 से 27 साल.
पे स्केल (Pay Scale)
- मल्टी स्किल्ड वर्कर- 18,000 – 56,900 रुपये प्रति माह.
- व्हीकल मैकेनिक- 19,900 – 63,200 रुपये प्रति माह.
- ड्राइवर- 19,900 – 63,200 रुपये प्रति माह.
चयन प्रक्रिया
अधिसूचना के अनुसार इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन फिजिकल टेस्ट, प्रेक्टिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI