फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने फूड एनालिस्ट के पद पर वैकेंसी निकाली है. जो उम्मीदवार इस पद के लिए योग्य हैं, वह 10 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को FSSAI की आधिकारिक साइट fssai.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 मार्च 2022 है. इसके बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म (Application Form) स्वीकार नहीं किए जाएंगे. यह भर्ती एफएसएसएआई में अल्पकालिक अनुबंध के आधार पर निकाली गई है. इस पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 50 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
इतनी होगी सैलरी
एफएसएसएआई की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार इस पोस्ट पर चयनित अभ्यर्थी को 60 हजार रुपये सैलरी दी जाएगी. इसके साथ ही अभ्यर्थियों की कार्य सीमा 6 महीने होगी. लेकिन प्रदर्शन और आवश्यकता के आधार पर कार्यकाल को एक एक वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है. इस पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा और साक्षात्कार प्रक्रिया के आधार पर होगा. वहीं, इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आवेदकों को ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) पर विजिट करना होगा.
फूड एनालिस्ट के पद पर ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
फूड एनालिस्ट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एफएसएसएआई की आधिकारिक वेबसाइट fssai.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद @FSSA पर जाएं. अब Food Analyst (On Contract basis) at National Food Laboratory, JNPT, Nhava Sheva, Mumbai – Advt No. Cont‐01/2022’ ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ पर क्लिक करें. अब अपना विवरण भरें और सबमिट (Submit) बटन पर क्लिक करें. फॉर्म डाउनलोड करें और आगे उपयोग के लिए प्रिंट आउट लेकर भविष्य के लिए रख लें.
SIDBI में ग्रेड ए के बम्पर पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया 4 मार्च से शुरू
आरबीआई में नौकरी करने का शानदार मौका बम्पर पदों होगी भर्ती, जल्द करें आवेदनआरबीआई में नौकरी करने का शानदार मौका बम्पर पदों होगी भर्ती, जल्द करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI