प्रसार भारती ने न्यूज एडिटर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए है. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के पदों के लिए अब 8 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 थी.
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती अभियान के तहत न्यूज़ एडिटर, वेब एडिटर, ग्राफिक डिजाइनर, न्यूज़ रीडर, इंग्लिश एंकर, हिंदी एंकर और न्यूज़ रीडर कम ट्रांसलेटर के पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इस भर्ती के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के अनुरूप किया जायेगा. इस भर्ती के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री या संबंधित विषय में पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा होना जरूरी है और साथ ही उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में काम करने का अनुभव भी होना चाहिए.
आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार की उम्र 21 वर्ष से लेकर 50 वर्ष के बीच में होनी चाहिए. इच्छुक उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते है. इच्छुक उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज 8 अप्रैल 2022 तक नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेजने होंगे और इस तारीख के बाद भेजे गए आवेदन को स्वीकृत नहीं किया जाएगा. आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 225 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा. इच्छुक उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
अगर आप भी कर रहे है बैंक पीओ के एग्जाम की तैयारी तो यहां दें ध्यान, काम आएंगी ये टिप्स
वेटर की नौकरी के साथ सीखा कंप्यूटर, फिर अंसार ने क्लियर की यूपीएससी परीक्षा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI