Indian Army Group C Recruitment: भारतीय सेना (Indian Army) से जुड़कर देश की सेवा करने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए बेहद अच्छी खबर है. एक अधिसूचना के मुताबिक भारतीय सेना पंजाब रेजिमेंटल सेंटर और सिख रेजिमेंटल सेंटर के तहत ग्रुप सी के पदों के लिए भर्ती कर रही है. भारतीय सेना द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) indianarmy.nic.in पर पंजाब रेजिमेंटल सेंटर और सिख रेजिमेंटल सेंटर, रामगढ़ कैंट (झारखंड) के तहत विभिन्न ग्रुप सी पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. डिफेंस सिविलियन कर्मचारी पंजाब रेजिमेंटल सेंटर ग्रुप सी पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जबकि ओपन कैंडिडेट्स सिख रेजिमेंटल सेंटर के लिए आवेदन कर सकते हैं.
पंजाब रेजिमेंटल सेंटर (Punjab Regimental Center) के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से 28 दिन है. वहीं, सिख रेजिमेंटल सेंटर (Sikh Regimental Center) के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 08 जनवरी 2022 है. उम्मीदवारों (Applicants) का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, पुलिस और मेडिकल वेरिफिकेशन आदि के आधार पर होगा.
पंजाब रेजिमेंटल सेंटर
- बढ़ई ग्रुप ‘सी’ नॉन इंडस्ट्रियल नॉन मिनिस्टीरियल –
- कुक ग्रुप ‘सी’ नॉन इंडस्ट्रियल नॉन मिनिस्टीरियल – 6.
- वाशरमैन ग्रुप ‘सी’नॉन इंडस्ट्रियल नॉन मिनिस्टीरियल – 1.
- दर्जी ग्रुप ‘सी’ नॉन इंडस्ट्रियल नॉन मिनिस्टीरियल – 1.
सिख रेजिमेंटल सेंटर
- एलडीसी – 1.
- कुक – 4.
- बूटमेकर – 1.
शैक्षणिक योग्यता
- कारपेंटर ग्रुप ‘सी’ नॉन इंडस्ट्रियल नॉन मिनिस्ट्रियल – मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से मैट्रिक या समकक्ष साथ ही सम्बंधित पद से जुड़ा ज्ञान.
- कुक ग्रुप ‘सी’ नॉन इंडस्ट्रियल नॉन मिनिस्ट्रियल – मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से मैट्रिक या समकक्ष साथ ही भारतीय खाना पकाने का ज्ञान और व्यापार में दक्षता.
- वाशरमैन ग्रुप ‘सी’ नॉन इंडस्ट्रियल नॉन मिनिस्ट्रियल – मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से मैट्रिक या समकक्ष के साथ कपड़ों को अच्छी तरह धोना आना.
- टेलर ग्रुप ‘सी’ नॉन-इंडस्ट्रियल नॉन-मिनिस्ट्रियल – मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से मैट्रिक या समकक्ष और सैन्य / नागरिक कपड़े सिलाई की जानकारी.
- एलडीसी- 12वीं पास और अंग्रेजी टाइपिंग – 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी टाइपिंग – 30 शब्द प्रति मिनट.
- रसोइया – 10वीं पास.
- बूटमेकर – 10वीं पास.
आयु सीमा
- यूआर – 18 से 25 वर्ष.
- ओबीसी -18-28 वर्ष.
- एससी – 18-30 वर्ष.
- एसटी – 18-30 वर्ष.
ऐसे करें आवेदन
पंजाब रेजिमेंट के लिए “द कमांडेंट, पंजाब रेजिमेंटल सेंटर, रामगढ़ कैंट पिन कोड – 829130 (झारखंड)” और “क्यूएम ऑफिस (सिव सेक)” के पते पर भेजा जाना चाहिए. सिख रेजिमेंट में आवेदन करने के लिए सिख रेजिमेंटल सेंटर, रामगढ़ कैंट पिन कोड – 829131 (झारखंड) के पते पर आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेजें.
JKSSB Exams: कड़े सुरक्षा इंतजामों में चल रहीं है जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड की परीक्षाएं
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI